Modi Impresses With Uma Bharti During her Childhood: राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित अवि शर्मा से बातचीत में PM ने उमा भारती की तारीफ की

'मध्य प्रदेश की जमीन में ही कुछ ऐसा कि यहाँ ऐसे विद्वान ही तैयार होते हैं'

861

 

Indore : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इंदौर के आवि शर्मा को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने उमा भारती का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा कि करीब 50 साल पहले उमा भारती जब बच्ची थी, वे कथा सुनाया करती थी। वे संस्कृत भी बोलती थी और रामायण के उद्धरण भी देती थीं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक बार वे गुजरात आई तब मैं भी उनकी कथा सुनने के लिए गया था। उन्होंने मुझे बहुत प्रभावित किया था।

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शहर के अवि शर्मा को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (National Children’s Award) से सम्मानित किया। वे देशभर के 120 विद्यार्थियों को वैदिक गणित पढ़ाते हैं। अवि शर्मा ने बाल रामायण भी लिखी है, जिसमें संपूर्ण रामायण से कुछ खास बातों को लिया गया। इसमें हिंदी के 250 छंद शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले सभी विजेताओं को एक-एक लाख की राशि से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले विजेताओं से बातचीत की। अवि ने बाल रामायण के कुछ चौपाइयां भी सुनाई।

अवि शर्मा से बातचीत में प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं का ख़ास तौर पर उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि MP की माटी में कुछ तो खास बात है, जो यहाँ से इतने ज्ञानी लोग निकलते हैं। उन्होंने बातचीत में उमा भारती का भी जिक्र किया। कहा कि करीब 50 साल पहले उमा भारती जब बच्ची थी, वे कथा सुनाया करती थी। वे संस्कृत भी बोलती थी और रामायण के उद्धरण भी देती थीं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक बार वे गुजरात आई तब मैं भी उनकी कथा सुनने के लिए गया था। उन्होंने मुझे बहुत प्रभावित किया था। मंच पर उन्हें देखकर मुझे लगा कि मध्य प्रदेश की जमीन में ही कुछ ऐसा है कि ऐसे विद्वान लोग तैयार होते हैं।

प्रधानमंत्री ने अवि से रामायण को लेकर काफी देर बातचीत की। उन्होंने पूछा कि आपने तो बाल रामायण भी लिखी है, बच्चों को वैदिक गणित भी पढ़ाते हो, व्याख्यान भी करते हो, तो क्या अभी भी आपमें बचपन बचा है या यह खत्म हो गया। इस पर अवि ने कहा कि पौराणिक कथाएं देख-सुनकर मुझे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि 2020 में देशभर में लगे लॉकडाउन के दौरान रामायण का री-टेलीकास्ट हुआ था, उसी से मुझे प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री ने अवि से पूछा कि रामायण के कौन सा पात्र आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं। इस पर अवि ने कहा कि ऐसे तो एक ही व्यक्ति हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम।