Modi Road Show : मोदी के रोड शो को लेकर पुलिस मुस्तैद, घर-घर की तलाशी!

रोड शो के दो भागों में 11 किमी का इलाका प्रस्तावित, सभी विधानसभा क्षेत्र कवर होंगे!

677

Modi Road Show : मोदी के रोड शो को लेकर पुलिस मुस्तैद, घर-घर की तलाशी!

Indore : 14 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां रोड शो करेंगे। उनका रोड यह रोड शो पांच-छह विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए करीब 11 किमी की दूरी तय करेगा। पार्टी के अनुसार, इस रोड शो को दो खंडों में विभाजित किए जाना प्रस्तावित है। शुरुआत इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से होगी, जहां भाजपा ने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के सामने वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है।

मोदी के रोड शो को लेकर पुलिस और प्रशासन जबरदस्त तैयारी कर रहा है। रोड शो के दौरान सड़कों पर वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा। 3 किलोमीटर तक का इलाका नो फ्लाई जोन रहेगा। बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक का क्षेत्र सघन बसाहट का होने से यहां सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाएगा। रास्ते में पड़ने वाले घरों का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। लगभग डेढ़ किमी लंबे इस रोड शो के लिए भगवा कारिडोर बनाया जाएगा। दोनों तरफ भगवा रंग के कपड़े लगाए जाएंगे। बड़ा गणपति पर शाम करीब 5.30 बजे 101 बटुक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे।

रोड शो का दूसरा भाग बड़ा गणपति मंदिर (इंदौर-1) से शुरू होने और इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र में खत्म होने की उम्मीद है। यहां के राजबाड़ा चौक में नरेंद्र मोदी देवी अहिल्या की पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रोड शो के दौरान राजवाड़ा पर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसी के साथ यह रोड शो समाप्त हो जाएगा। रविवार को पुलिस ने एहतियातन रोड शो वाले क्षेत्र में चेकिंग की। हालांकि, दीपावली वाले दिन लोगों से पूछताछ और अन्य प्रकार की जांच-पड़ताल के कारण लोग परेशान दिखे।

रोड शो का पहला भाग राऊ विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन से शुरू किए जाने की योजना है। इस क्षेत्र में कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी चुनाव लड़ रहे हैं। यह मार्ग भवरकुआं बीआरटीएस, भवरकुआं चौराहा, टॉवर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, छावनी, गीता भवन चौराहा, इंद्रप्रस्थ टॉवर चौराहा, रोशन सिंह भंडारी मार्ग, मालवा मिल चौराहा सहित कई प्रमुख स्थानों को कवर करेगा और विश्रांति चौराहा पर समाप्त होगा।

रोड शो के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत

इस रोड शो को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश यादव ने 14 नवंबर को इंदौर में एमजी रोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के खिलाफ भारत चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में यादव ने कहा कि मप्र उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने उन 17 पारंपरिक धार्मिक रैलियों को छोड़कर एमजी रोड पर बड़ा गणपति मंदिर से राजवाड़ा चौक तक सभी रैलियों पर प्रतिबंध लगाया है।