Indore : अपनी कार को सबसे अलग दिखाने के लिए एक रईसजादे ने हरियाणा पासिंग बीएमडब्ल्यू कार पर 48 हज़ार रुपए लगाकर दिल्ली में रंग बदला लिया। ट्रैफिक पुलिस ने इस कार का चालान बनाकर उसे जब्त कर लिया है। अब चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस रईसजादे ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर ट्रैफिक पुलिस को चैलेंज भी किया था। पूर्व में भी इस कार को ब्लैक फिल्म लगी होने पर ट्रैफिक डीसीपी ने जुर्माना किया था। उसके बाद ड्रिंक एंड ड्राइव की गलती पर न्यायालय में भी जुर्माना किया जा चुका है।
खजराना यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार अमित कुमार यादव और टीम द्वारा खजराना चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान खजराना से बंगाली चौराहे की और जा रही बिना नंबर प्लेट की कार को रोका गया। इस बीएमडब्ल्यू कार एचआर 26-सीडी 3570 चला रहे चालक रितेश तिवारी ने बताया कि कार के मालिक का नाम विशाल डावर, इंदौर निवासी है। इस कार को पूर्व में भी डीसीपी, यातायात प्रबंधन महेश चंद जैन द्वारा भंवरकुआं चौराहा पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में रोक कर ब्लैक फिल्म लगी होने पर कार्रवाई की जा चुकी है।
खजराना चौराहा पर ही सूबेदार ने पिछले महीने बिना नंबर प्लेट और शराब पीकर वाहन चलाने पर गाड़ी को जब्त कर न्यायालय में चालान पेश किया था। पुन: यह कार बिना नम्बर और कार पर कलर ड्रेपिंग किए हुए पाई गई। यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम ने गाड़ी पर अलग तरह के कलर की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से जुटाई तो यूट्यूब पर दिल्ली के कार डेकोर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस कार के बारे में वीडियो बनाया गया था। जिस पर लिखा था 48,000 रुपए में दो दिन में क्या कार बना डाली कि लोग देखते रह गए।
वीडियो से पता चला कि इस वाहन स्वामी ने दिल्ली से गाड़ी ली है, जो हरियाणा पासिंग है और इंदौर में चला रहा है। खास बात यह है कि उस वीडियो में एक व्यक्ति जो शॉप का मालिक है वह कह रहा है कि गाड़ी मालिक चाहता है कि उसकी गाड़ी पूरे इंदौर में यूनिक दिखे और इसी लिए बीएमडब्ल्यू को 48 हज़ार रुपए लगाकर गाड़ी पर कलर कर मॉडिफाई किया गया है। ये रजिस्ट्रेशन की शर्तों का भी उल्लंघन है। सूबेदार अमित कुमार यादव द्वारा बिना नंबर प्लेट, रजिस्ट्रेशन शर्तों का उल्लंघन तथा मध्यप्रदेश कराधान अधिनियम के तहत जब्त कर कार को थाने पहुंचाया गया, चालान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।