Modified Silencer : बाइक रोकी तो साइलेंसर से निकली अजीब सी आवाजें! 

किसी की रही नकली कर्कश ध्वनि, किसी से पटाखे और गोली की आवाज

667

Indore : एडिशनल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक), के निर्देश पर मोडिफाइड साइलेंसर, अमानक नंबर प्लेट वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की गई। पुलिस ने जब बाइक रोकी तो किसी के साइलेंसर से कर्कश आवाज निकल रही थी, किसी से पटाखे जैसी आवाज आने लगी तो किसी का साइलेंसर गोली जैसी आवाज निकाल रहा था।

कालानी नगर चौराहे पर उप निरीक्षक पहलवान सिंह नागर और उनकी ने यातायात प्रबंधन के साथ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले गैरजिम्मेदार वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान अमानक नंबर प्लेट और तेज और कर्कश ध्वनि वाले मॉडिफाई साइलेंसर वाली बुलेट गाड़ियों पर 1500 से 2000 रुपए का जुर्माना किया। उनके साइलेंसर भी बदलवाए गए।  इसी प्रकार अमानक नम्बर प्लेट, ब्लेक फिल्म वाले वाहनों पर भी कार्यवाही की गई। 23 वाहनों पर जुर्माना करके साढ़े 12 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया।

 

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात प्रबंधन) महेश चंद जैन ने सभी अधिकारियों व यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम को दिशा निर्देश दिए हैं कि शहर के चौराहों व मुख्य मार्गों पर बेहतर यातायात प्रबंधन का कार्य करें। साथ ही आकस्मिक चेकिंग लगाकर तेज, लापरवाही से वाहन चलाने वालों, मॉडिफाई साइलेंसर और अमानक नंबर प्लेट लगे वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करें।