Modi’s Class : जनता के बीच काम करोगे, तो चुन लिए जाओगे, गुरूर में रहे, तो जनता घर बैठा देगी!

MP-MLA और पार्टी पदाधिकारियों को PM ने नसीहत का घूंट पिलाया! 

560

Modi’s Class : जनता के बीच काम करोगे, तो चुन लिए जाओगे, गुरूर में रहे, तो जनता घर बैठा देगी!

Bhopal : रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के सभी सांसदों-विधायकों और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों से संवाद किया। मोदी ने कहा कि सत्ता सेवा के लिए है, जनता की सेवा करोगे तो बरकरार रहेगी। कुछ और करोगे तो जनता इसे छीन लेगी। इसलिए जनता के बीच रहे, उनके काम करें। जनता आपका व्यवहार देखती है, इसलिए अपना आचरण ऐसा रखें कि जन समाज के बीच आपकी छवि ठीक रहे।

प्रधानमंत्री ने अपनी क्लास में कहा कि आप लोग सार्वजनिक जीवन में हैं, इसलिए व्यवहार में सार्वजनिक हित को हमेशा आगे रखें। मोदी ने स्व कुशाभाऊ ठाकरे के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि वे जानते थे कि जनता और कार्यकर्ता से कनेक्ट कैसे करना है, उनके आचरण से हमें सीखने चाहिए।

उन्होंने विधायकों से चर्चा में पूछा कि विधानसभा में कौन से मुद्दे उठाते हो, कैसे उठाते हो? तरीका क्या रहता है? मोदी ने कहा कि जनता के बीच रहकर उनके काम करते रहोगे तो दोबारा भी चुनकर आ जाओगे। काम नहीं किए या अपने ही गुरूर में रहे, तो जनता घर बैठा देगी। इसलिए ध्यान रखो, लोकतंत्र में जनता का विश्वास ही किसी नेता की सबसे बड़ी ताकत होती है।

सिर्फ 208 लोगों को ही एंट्री मिली

मोदी के संवाद कार्यक्रम में सिर्फ 208 लोगों को ही प्रवेश मिला। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को छोड़कर मप्र से सभी केंद्रीय मंत्री, सभी सांसद, विधायक मौजूद थे। मंच पर सीएम मोहन यादव, वीडी शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को जगह मिली। पार्टी पदाधिकारियों में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मप्र प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद समेत तीन अन्य महामंत्री भी शामिल थे। मोदी शाम को 5.20 बजे यहां पहुंचे।

बहुत सार्थक चर्चा हुई

बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा ‘मप्र के भाजपा सांसदों, विधायकों से चर्चा का सुअवसर मिला। जनता-जनार्दन के प्रति उनके समर्पण और सेवाभाव को लेकर बातचीत हुई। हमारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उन तक कैसे पहुंचे, इसे लेकर सार्थक विचार-विमर्श हुआ है।’ कुशाभाऊ ठाकरे जी की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन भी अर्पित किए।