Modi’s Meeting in Dhar : मोदी की धार में 27 को सभा, कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक ली! 

उमंग सिंघार पर कटाक्ष किया कि आधे कांग्रेसी नेता गायब हो गए!

489

Modi’s Meeting in Dhar : मोदी की धार में 27 को सभा, कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक ली! 

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार-महू लोकसभा क्षेत्र में 27 अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीजी कॉलेज ग्राउंड में होने वाली इस सभा को लेकर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सदस्य डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने भाजपा कार्यालय में बैठक ली। उन्होंने हेलीपैड व सभा स्थल का जायजा भी लिया।

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को धार में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें धार लोकसभा क्षेत्र की सभी आठों विधानसभा क्षेत्र एवं झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के लाखों कार्यकर्ता धार पहुंचेंगे। बैठक में संगठन जिला प्रभारी श्याम बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, इंदौर (ग्रामीण) जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, झाबुआ जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, लोकसभा जिला संयोजक प्रभु राठौर, डॉ निशांत खरे, लक्ष्मण नायक, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, विधायक कालू सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश, सरदार सिंह मेड़ा, वेलसिंह भूरिया सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कटाक्ष किया कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार चिंतन करें कि जिस दिन वे नेता प्रतिपक्ष बने थे, उस दिन कांग्रेस में कितने नेता थे और आज कितने है! गिनती कर ले, 50 प्रतिशत नेता तो कांग्रेस से गायब हो गए हैं। यह बात कैलाश विजयवर्गीय ने धार में उमंग सिंघार के भाजपा 400 पार नहीं करेगी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहीं।