Modi’s Public Meeting in Ratlam : 4 नवंबर को रतलाम में नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी!

दोपहर 2.45 बजे बंजली मैदान पर सभा को संबोधित करेंगे!

1066

Modi’s Public Meeting in Ratlam : 4 नवंबर को रतलाम में नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी!

Ratlam : विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 नवंबर को रतलाम आएंगे। दोपहर 2.45 पर बंजली ग्राउंड पर वे जनसभा को संबोधित करेंगे और उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे।नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

WhatsApp Image 2023 10 31 at 8.02.19 PM 1

भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 4 नवम्बर को दोपहर 1.45 बजे इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां उनका स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इंदौर से दोपहर 1.50 बजे प्रस्थान कर प्रधानमंत्री रतलाम के लिए रवाना होंगे और 2.20 बजे रतलाम के बंजली हवाई पट्टी पंहुचेंगे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। दोपहर 2.20 बजे सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं का खुले वाहन में अभिवादन होगा।

WhatsApp Image 2023 10 31 at 8.02.19 PM

दोपहर 2.45 बजे बंजली ग्राउंड पर वे जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद दोपहर 3.45 बजे वे मंच के पीछे उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। 3.55 बजे बंजली हवाई पट्टी से प्रधानमंत्री रतलाम से प्रस्थान कर हेलिकॉप्टर से इंदौर पहुंचेंगे और 4.30 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।