Modi’s Road Show : मतदान से 3 दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी का इंदौर में रोड शो!

शहर की 5 विधानसभाओं से होकर गुजरेंगे मोदी, आज रूट तय होगा!  

611

Modi’s Road Show : मतदान से 3 दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी का इंदौर में रोड शो!

Indore : विधानसभा चुनाव के मतदान के तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के लिए प्रचार अभियान चलाएंगे। वे इंदौर आकर लम्बा रोड शो करके भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेंगे। रोड शो के दौरान नरेंद्र मोदी शहर की 6 में से 5 विधानसभाओं का दस किमी से ज्यादा भाग कवर करेंगे।

अभी तक इंदौर में भाजपा के किसी बड़े नेता कि कोई सभा नहीं हुई है। जबकि, कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी की आम सभा और रोड शो दोनों हो गए। ऐसे में नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर उम्मीदवारों और पार्टी में उत्साह है।

पार्टी मतदान से से तीन दिन पहले 14 नवंबर को नरेंद्र मोदी इंदौर में राेड शाे को भव्यता देने की कोशिश कर रही है। करेंगे। रोड शो का रूट ऐसा बनाया है जो पांच विधानसभाओं काे कवर करेगा। इसे व्यवस्थित बनाने के लिए अलग-अलग नेताओं और कार्यकर्ताओं को इसका दायित्व सौंपा गया है।

प्रधानमंत्री का राेड शाे जिस विधानसभा से गुजरेगा वहां उसी इलाके के स्थानीय लोग और कार्यकर्ता जुटाने का इंतजाम हो रहा है। राेड शाे शाम 6 बजे विधानसभा क्षेत्र राऊ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपवन से शुरू होगा और इसका समापन विधानसभा क्षेत्र-दाे के विश्रांति चौराहे पर हाेगा। रोड शो का रूट तय किया जा चुका है, पर सुरक्षा की दृष्टि पीएमओ को भेजा गया है। वहां से आज गुरुवार को रूट फाइनल होने की उम्मीद है।