Moghe’s Wife Reached Jansunwai : चंदन नगर की शराब दुकान को लेकर कृष्णमुरारी मोघे की पत्नी जनसुनवाई में पहुंची!

कलेक्टर ने कहा कि उस दुकान के ठेकेदार को पहले ही कहा जा चुका, अगले 2 दिन में दुकान हटेगी!

340

Moghe’s Wife Reached Jansunwai : चंदन नगर की शराब दुकान को लेकर कृष्णमुरारी मोघे की पत्नी जनसुनवाई में पहुंची

Indore : भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद और पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे की पत्नी शुभांगी मोघे मंगलवार को अन्य महिलाओं के साथ कलेक्टर आशीष सिंह की जनसुनवाई में पहुंची। इनकी मांग थी कि शराब दुकान को हटाया जाए। उन्होंने कलेक्टर से मांग की, कि स्कीम नंबर 71 चंदन नगर चौराहे के पास स्थित शराब दुकान को हटाया जाए, इससे लोग परेशान हैं।

कलेक्टर ने बताया कि इस शराब दुकान के ठेकेदार को पहले ही दुकान अन्यत्र स्थानांतरित करने की चेतावनी दी जा चुकी है। उसने 5 दिन का समय मांगा था, जिसकी अवधि दो दिन में समाप्त हो रही है। इसे शीघ्र यहां से स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग को भी इस बारे में बता दिया गया है।

महिलाओं ने बताया कि इस शराब दुकान को लेकर वे पिछले एक महीने से आंदोलन कर रही हैं। सुबह से रात साढ़े 11 बजे तक दुकान के सामने आंदोलन किया जा रहा है। क्योंकि, इस दुकान की वजह से बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। महिलाओं का यही से निकलना है और सब्जी मंडी भी यहीं है। ऐसी स्थिति में यहां असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है।

उन्होंने कहा कि यदि यह शराब दुकान यहां रहती है तो भविष्य में बहुत समस्या खड़ी होगी। इसलिए हम पिछले महीनेभर से आंदोलन कर रहे हैं और चौथी बार जनसुनवाई में आए हैं। इस बार हमें विश्वास हुआ कि हमारी बात की सुनवाई हुई है। एक-दो दिन में स्कीम नम्बर 71 की शराब दुकान हटाने का आश्वासन दिया गया है।