रतलाम के मोहम्मद हुसैन रियाद में आयोजित एशियाई स्कूनर चैम्पियनशिप में लेंगे भाग!

459

रतलाम के मोहम्मद हुसैन रियाद में आयोजित एशियाई स्कूनर चैम्पियनशिप में लेंगे भाग!

 

Ratlam : राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता, रतलाम के मोहम्मद हुसैन खान सऊदी अरब के रियाद में 1 से 5 जुलाई तक होने वाली एशियाई स्नूकर टीम चैंपियनशिप में भाग लेने जा रहे हैं। हुसैन वर्तमान में भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं।

बता दें कि हुसैन राज्य और राष्ट्रीय सर्किट में बहुत प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं, 2017 में वे अंडर-21 जूनियर नेशनल स्नूकर चैंपियनशिप में उपविजेता रहें और देश के लिए अंडर-21 एशियाई और विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का प्रतिनिधित्व किया था।

बिलियर्ड्स स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया (BSFI), मध्य प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन (MPBSA) और भारतीय रेलवे ने उन्हें शुभकामनाएं दी।