

मध्यप्रदेश में छाए ‘मोहनद्वय’ तो टीम भारत ने दुनिया को किया ‘क्रिकेटमय’…
कौशल किशोर चतुर्वेदी
मध्यप्रदेश के लिए 4 अक्टूबर 2025 का दिन खास रहा तो भारतीय क्रिकेट के लिए खासमखास रहा। दरअसल मध्यप्रदेश में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान (वीबीएबीएसएस) के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के पंचदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया। यह शिविर भोपाल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय, शारदा विहार में आयोजित किया गया है। तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में हुए जनजातीय देवलोक महोत्सव में जनजातीय समाज को महत्वपूर्ण सौगातें दीं। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज हमारा गौरव है। जनजातीय नायकों ने स्वाधीनता संग्राम में अपना बलिदान दिया। वे किसी के भी सामने झुके नहीं। जनजातियों की देशज पुरा संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए सरकार उनका सहयोग करेगी। तो भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को हराकर भारतीयों का दिल जीत लिया।
सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि विद्या भारती केवल शिक्षा प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का एक अभिन्न अंग है। संघ केवल शाखा संचालन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाज परिवर्तन की दिशा में कार्य कर रहा है। विश्व में हो रहे सामाजिक, सांस्कृतिक और वैचारिक बदलावों को भारत की सनातन परंपरा के आलोक में दिशा देने की आवश्यकता है। आज जब वैश्विक परिदृश्य में कई विकृतियां उभर रही हैं, तब भारत ही वह ध्रुव तारा है जो सही दिशा प्रदान कर सकता है। इसके लिए समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास हेतु भारतीय परंपराओं पर आधारित शिक्षा, संस्कृति और नीति निर्माण को बढ़ावा देना आवश्यक है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अपने विचार और कार्यों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर कार्य करें। उन्होंने पंच परिवर्तन, विमर्श परिवर्तन, और सज्जन शक्ति जागरण को संघ के आगामी कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।
तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगोरिया उल्लास का पर्व है। यह फागुन के रंगों से सराबोर प्रकृति की खुशबू में कुछ पल थम जाने और इसी में रम जाने का पर्व है। हमारी सरकार भगोरिया का उल्लास बरकरार रखेगी। अब भगोरिया को राजकीय स्तर पर उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। यह इसी वर्ष से शुरू किया जाएगा। वे स्वयं भी भगोरिया उत्सव में शामिल होंगे। सरकार छोटे-छोटे स्थान पर जनजातीय देवी-देवताओं के पूजा स्थलों को विकसित करने के लिए सहायता देगी। हम कोरकू उत्सव भी मनाएंगे। इसके अलावा जनजातीय समाज के जितने भी त्यौहार आने वाले हैं, सरकार उन्हें राजकीय स्तर पर मनाएगी। जनजातियों की विशेष पूजा पद्धति, रीति-रिवाज संस्कृति, संस्कार यह सब हमारी धरोहर हैं। सरकार इन्हें संजोकर रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर बिजली-पानी, सबको पक्का मकान, नि:शुल्क राशन और बच्चों को पढ़ाई के लिए सभी सुविधाएं हमारी सरकार मुहैया कराएगी। दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों में आवागमन की समस्या के निदान के लिए हमारी सरकार फिर से शासकीय बसें चलाएगी। इससे आवागमन की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। डॉ. यादव ने जनजातीय समाज के भील, भिलाला, पटेलिया, पनिका, गोंड, कोरकू, मवासी, परधान, कोल, उरांव, बैगा, भारिया एवं सहरिया प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें देवलोक महोत्सव एवं होली की शुभकामनाएं दी। प्रदेश की 16 हजार से अधिक ग्राम सभाओं से चयनित धार्मिक मुखिया आयोजन में शामिल हुए। तो धर्मगुरू मनोज पटेल की मोहन सरकार के लिए कही गई यह बात दिल को छूने वाली है कि आदिवासी समाज को भरोसा है कि डॉ. मोहन यादव उनकी भलाई का हर काम पूरा करेंगे।
तो भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की अगुआई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाकर 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया और लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। मैच अंत तक रोमांच से भरपूर रहा। विराट आउट हुए तो उनकी जगह आए हार्दिक पंड्या ने धमाल कर दिया। हार्दिक आउट हुए तब तक भारत जीत की देहलीज पर पहुंच चुका था।
तो 4 मार्च 2025 का दिन जहां मध्यप्रदेश के लिए खास रहा। वहीं देश के लिए भी बहुत खास रहा। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राजधानी भोपाल में सनातन के अनुकूल वैश्विक बदलावों की बात कही। तो डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय समाज को भारत का गौरव बताते हुए उनको महत्वपूर्ण सौगातें दीं और भरोसा जीता कि आदिवासी भाई-बहनों के लिए कोई कमी नहीं रहने देंगे। मध्यप्रदेश में ‘मोहनद्वय’ छाए रहे तो टीम भारत ने आईसीसी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर दुनिया को ‘क्रिकेटमय’ कर दिया…।