
मोहन सरकार के 2 साल पर बड़ी उपलब्धि,निवेश, रोजगार, नदियों का जुड़ाव MP नक्सलमुक्त घोषित
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव शनिवार, 13 दिसंबर के दिन दो साल पूरे कर रहे हैं। 13 दिसंबर 2023 को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 18 साल लंबे शासन के बाद नए मुख्यमंत्री के रुप में मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद संभाला।
सरकार की तरफ से मिलने वाली जानकारी के मुताबिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, रोजगार, कृषि और महिला सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. इन फैसलों का असर जमीन पर कितना दिखा, यह भी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया जाएगा.
सरकार ने 18 नई नीतियों को मंजूरी दी और कुल 32 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव सामने आए, जिनमें से लगभग 8.57 लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर भी लाया गया. इसके अलावा 26 औद्योगिक पार्क और क्लस्टर को मंजूरी मिली और 33 मौजूदा इलाकों को उन्नयन दिया गया. निवेशकों के लिए आयोजित इन्वेस्टर मीट में 23 लाख से अधिक रोजगार सृजन के प्रस्ताव आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भी भारत और एमपी के निवेश को महत्व दिया जा रहा है. उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व और वि
दो साल पूरे होने पर जनता को सदेश
मध्य प्रदेश की जनता और मीडिया दोनों इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि सीएम मोहन यादव किन उपलब्धियों को सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं. यह भी उम्मीद है कि वे आने वाले समय के लिए कुछ नई घोषणाएँ या योजनाएं भी प्रस्तुत कर सकते हैं. सरकार के प्रवक्ताओं का कहना है कि इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और जनता को सीधे जानकारी देना है. मोहन सरकार के दो साल पूरे होने पर बुलाई गई यह प्रेस कॉन्फ़्रेंस सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता को जवाब देने और भविष्य की योजनाओं का खाका पेश करने का अवसर भी है.
उससे पहले ही प्रदेश ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। राज्य से नक्सलवाद को खत्म करना सबसे बड़ा लक्ष्य था जिसे मोहन सरकार ने हासिल कर लिया है। हालांकि केंद्र ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। लेकिन, एमपी ने इससे पहले यह मुकाम हासिल कर लिया।
हमारी सहयोगी संस्था टीओआई को दिए इंटरव्यू में जब सीएम पूछा गया कि आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि क्या रही। तब उन्होंने कहा ‘हमने सभी फील्ड में काम किया है। लेकिन अगर आप एक अचीवमेंट के बारे में पूछेंगे, तो वह होगी नक्सलवाद का खत्म होना, जो 40 साल पुरानी प्रॉब्लम है। उन्होंने कहा जो लोग खून-खराबे में शामिल थे, उन्हें या तो खत्म कर दिया गया या उन्होंने सरेंडर कर दिया।सीएम ने आगे कहा कि नक्सलियों को लेकर हमारी एक साफ पॉलिसी थी ‘या तो तुम सरेंडर करो और हम तुम्हारा ध्यान रखेंगे और तुम्हें रिहैबिलिटेट करेंगे या हमारा आखिरी लाल सलाम लो।’ उन्होंने बताया कि इसी साल हमारे जवानों ने 10 खतरनाक नक्सलियों को खत्म किया था।
सीएम ने आगे कहा कि नक्सलियों को लेकर हमारी एक साफ पॉलिसी थी ‘या तो तुम सरेंडर करो और हम तुम्हारा ध्यान रखेंगे और तुम्हें रिहैबिलिटेट करेंगे या हमारा आखिरी लाल सलाम लो।’ उन्होंने बताया कि इसी साल हमारे जवानों ने 10 खतरनाक नक्सलियों को खत्म किया था





