विशेष सत्र स्थापित करेगा ‘मोहन विजन’ और ‘मध्यप्रदेश सृजन’…

107

विशेष सत्र स्थापित करेगा ‘मोहन विजन’ और ‘मध्यप्रदेश सृजन’…

कौशल किशोर चतुर्वेदी

मध्य प्रदेश की डॉ.मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे होने पर आज यानी 17 दिसंबर 2025 को आयोजित विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र वैसे तो विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध मध्य प्रदेश विषय पर केन्द्रित है, लेकिन वास्तव में विशेष सत्र डॉ. मोहन यादव की दो साल की उपलब्धियों में समाहित उनके विजन और मध्य प्रदेश के सृजन की कहानी बयां करने वाला है।

विशेष बात यह भी है कि जहाँ डॉ. मोहन यादव का मुख्यमंत्री के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा हुआ है तो उमंग सिंघार भी नेता प्रतिपक्ष के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष के रूप में 20 दिसंबर को दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं। और गौर किया जाए तो यह तीनों

नेतृत्व मध्य प्रदेश में अपनी विशेष पहचान बना चुके हैं। और खास बात यह भी है कि इस अवसर पर विधानसभा में मध्यप्रदेश विधानसभा की 7 दशक की यात्रा एवं मध्‍यप्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यों पर केन्द्रित विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिसका शुभारंभ राज्यपाल मंगुभाई पटेल करेंगे। यहाँ खास बात यह भी है कि 17 दिसंबर की तारीख का चुनाव भी विशेष तौर पर किया गया है। इसे विधानसभाअध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की विशेष सोच के रूप में भी देखा जा सकता है।

यह माना जा सकता है कि 17 दिसंबर 2025 का दिन मध्यप्रदेश विधानसभा के इतिहास में महत्वपूर्ण है। इसी दिन मध्यप्रदेश विधानसभा की प्रथम बैठक हुई थी। इस विशेष सत्र में सभी सदस्य विकसित मध्यप्रदेश के विजन को धरातल पर उतारने के लिए क्या कदम उठाना चाहिए इस पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की मानें तो आज हमारा प्रदेश विकासशील राज्यों में गिना जाता है। हम सक्षम हैं, अनेक क्षेत्रों में प्रदेश ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। लेकिन आने वाले कल में हम विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण का लक्ष्य रखते हैं। इसलिए हमारी पीढ़ी का यह दायित्व है कि इस दिशा में हम चिंतन भी करें और सटीक कदम भी उठाएं।

राज्‍य पुर्नगठन आयोग की अनुशंसा पर 1 नवम्‍बर, 1956 को मध्‍यप्रदेश राज्‍य का गठन हुआ था। मध्‍यप्रदेश विधान सभा के प्रथम सत्र की अवधि 17 दिसम्‍बर, 1956 से 17 जनवरी, 1957 थी, सत्र की पहली बैठक 17 दिसंबर 1956 को आहूत हुई थी। तब से अब तक 16 विधानसभा गठित हो चुकी हैं। वर्तमान में 16 वीं विधानसभा कार्यरत है। प्रदेश के विकास एवं आमजन के कल्याण में मध्यप्रदेश विधानसभा एवं सदस्यों का सदैव सक्रिय योगदान एवं भूमिका रही है। प्रथम विधानसभा से अब तक विधानसभा के 19 अध्यक्ष आसंदी पर रहे हैं।

तो 17 दिसंबर 2025 को आहूत एक दिवसीय विशेष सत्र में मध्यप्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण राष्ट्र “विकसित भारत” के संकल्प की सिद्धी की ओर अग्रसर है। विकसित भारत के लिए विकसित मध्यप्रदेश आवश्यक है और इसमें विधायिका की अपनी भूमिका और दायित्व है। प्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के इसी विजन पर सदन में चर्चा होगी। राज्य सरकार विजन 2047 और आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना सदन के सामने रखेगी। कांग्रेस विधायक दल प्रदेश की आर्थिक स्थिति सहित किसानों, युवाओं, महिलाओं से जुड़े मुद्दों को उठाने की तैयारी में है। विशेष सत्र में उठाए जाने वाले विषयों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाकर खासतौर पर रणनीति बनाई गई है।

तो यही उम्मीद की जा सकती है कि मध्य प्रदेश विधान सभा के एकदिवसीय विशेष सत्र में होने वाली चर्चा विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध मध्य प्रदेश के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी। मध्यप्रदेश के लिए विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित सोलहवीं विधानसभा के सभी विधानसभा सदस्यों का यह योगदान महत्वपूर्ण साबित हो, यही अपेक्षा है… विशेष सत्र वास्तव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विजन और उनके नेतृत्व में हुए मध्य प्रदेश सृजन को भी स्थापित करने वाला है।

 

लेखक के बारे में –

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पिछले ढ़ाई दशक से सक्रिय हैं। पांच पुस्तकों व्यंग्य संग्रह “मोटे पतरे सबई तो बिकाऊ हैं”, पुस्तक “द बिगेस्ट अचीवर शिवराज”, ” सबका कमल” और काव्य संग्रह “जीवन राग” के लेखक हैं। वहीं काव्य संग्रह “अष्टछाप के अर्वाचीन कवि” में एक कवि के रूप में शामिल हैं। इन्होंने स्तंभकार के बतौर अपनी विशेष पहचान बनाई है।

वर्तमान में भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र “एलएन स्टार” में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एसीएन भारत न्यूज चैनल में स्टेट हेड, स्वराज एक्सप्रेस नेशनल न्यूज चैनल में मध्यप्रदेश‌ संवाददाता, ईटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ में संवाददाता रह चुके हैं। प्रिंट मीडिया में दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका में राजनैतिक एवं प्रशासनिक संवाददाता, भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित अन्य अखबारों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर कार्य कर चुके हैं।