Molestation of Girl : युवती को इवेंट के बहाने जयपुर से बुलाया, धोखे से ब्राउनी केक खिलाया तो तबियत बिगड़ी!

398

Molestation of Girl : युवती को इवेंट के बहाने जयपुर से बुलाया, धोखे से ब्राउनी केक खिलाया तो तबियत बिगड़ी!

 

Indore : एक युवती को इवेंट के बहाने जयपुर से इंदौर बुलाया गया। उसे शहर की दो अलग अलग होटलों में ठहराया। फिर मिलने के दौरान उसे ब्राउनी केक ऑफर किया। उसे खाने से युवती की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। युवती की शिकायत पर लसूड़िया पुलिस ने तीन लड़को के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

लसूड़िया एसआई खुशबू परमार ने (26 साल) की जयपुर में रहने वाली युवती की शिकायत पर तीन युवकों पर केस दर्ज किया है। इनके नाम मोहन निवासी ब्लुटिक होटल, निरंजनपुर देवास नाका, धर्मेन्द्र गौर निवासी बैरिसया भोपाल, कार्तिक निवासी ब्लुटिक होटल, धर्मेन्द्र गौर निवासी कछनारिया जिला सिहोर है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने 328, 34 की धाराओं में केस दर्ज किया है।

युवती ने बताया कि उसे कार्तिक ने इवेंट करने के लिये इंदौर बुलाया था। वह 22 अप्रैल को इंदौर पहुंच गई। यहां होटल क्लासिक-इन में आकर ठहरी। यहां कार्तिक रूम में मिलने आया और दोस्ती करने को लेकर कहने लगा।

युवती ने पुलिस को बताया कि मैंने उससे मना कर दिया और वहां से अपना सामान उठाकर नीचे रिसेप्शन पर आ गई। वहां खड़े युवक ने कहा कि आपको दूसरी होटल करा देते हैं। यहां से उसने होटल ब्लुटिक में भेज दिया। यहां होटल के रूम में सो रही थी। तभी कार्तिक का कॉल आया और नीचे मिलने के लिए बुला लिया।

यहां मोहन और धर्मेंद्र भी कार्तिक के साथ थे। इस दौरान सभी ने कहा कि यहां का ब्राउनी केक फेमस है। उन्होंने मुझे भी खाने के लिए ऑफर किया। जब युवती ने ब्राउनी केक खाया तो उसे घबराहट और बचैनी होने लगी। इसके बाद उसके पैर सुन्न पड़ गए।

बाद में उसने एक पैसेंजर ऑटो को बुलाया और रिक्शा ड्राइवर से अस्पताल चलने को कहा। ऑटो रिक्शा ड्राइवर युवती को आशादीप अस्पताल ले गया। यहां उपचार चलने के दौरान युवती ने मौसी के बेटे को कॉल करके बुलाया। बाद में पुलिस को अस्पताल से सूचना की गई। महिला एसआई ने युवती के बयान के बाद सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।