Monalisa – गुमनामी से ग्लैमर तक: प्रसिद्धि की रौशनी में नहाई महेश्वर की मोनालिसा

1692
Monalisa
Monalisa

Monalisa – गुमनामी से ग्लैमर तक: प्रसिद्धि की रौशनी में नहाई महेश्वर की मोनालिसा

राजेश जयंत की खास रिपोर्ट 

साधारण परिवार, आर्थिक संघर्ष, घाट की दुकानों की भीड़ और आम-सी ज़िंदगी… महेश्वर की मोनालिसा यादव की कहानी किसी फिल्मी किरदार की तरह ही लगती है। वक्त का एक सीन बदलता है, और अचानक मोनालिसा की जिंदगी भी किसी फ़िल्म के ट्विस्ट की तरह पूरी तरह पलट जाती है। हाथों की चंद लकीरों का ये खेल है सब तकदीरों का… वो मोनालिसा, जिसे घाट पर देखकर लोग माला खरीदने में भी हिचकते थे, अब उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ जुटने लगी। प्रयागराज महाकुंभ की रौनक, नीली आंखों वाली एक अनगिनत चेहरों में छुपी सादगी और अचानक कैमरे की फ्लैश में बदलती कहानी।

WhatsApp Image 2025 07 19 at 16.32.27

मोनालिसा यादव का जन्म मध्यप्रदेश के खरगोन  जिले के महेश्वर कस्बे में हुआ। उनके पिता गोपाल यादव और माता सरिता यादव, वर्षों तक घाट के किनारे पूजा-सामग्री, चूड़ी, रुद्राक्ष और कंठी-माला बेचते रहे। पिता के संग-संग मां के हाथ बंटाते, कम उम्र में ही मोनालिसा की ज़िंदगी में वो संघर्ष लिखा गया जो बॉलीवुड के हर स्ट्रगलर की कहानी में जरूर होता है।

WhatsApp Image 2025 07 19 at 16.32.27 1

2025 में प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, तो सोच रहे थे कि शायद ज्यादा बिक्री और कुछ अच्छे दिन मिल जाएंगे, पर किसे पता था कि किस्मत का डायरेक्टर उनके लिए अलग ही रोल तय कर चुका है! एक ब्लॉगर की क्लिक की गई तस्वीरें, सोशल मीडिया की तेज़ हवा और चंद दिनों में आम लड़की, इंटरनेट सेंसेशन और स्टारडम का चेहरा बन गई।
अब घाट पर कम, कैमरे के सामने ज्यादा- फोटो, वीडियो, इंटरव्यूज… हर रोज़ नया रोल, नई पहचान। वायरल होती तस्वीरों की वजह से दुकानदारी भले कम हुई, मगर मुंबई की मायानगरी से बड़े-बड़े ऑफर आने लगे। फिल्म साइन हुई, मोटी फीस भी मिल गई- मानो “डाउनटाउन गल्र” मोनालिसा overnight “फिल्मी क्वीन” बन गई।

WhatsApp Image 2025 07 19 at 16.32.27 2

मोनालिसा की कहानी बताती है कि जब किस्मत साथ दे, तो जिंदगी अचानक कोई फिल्मी क्लाइमेक्स बन जाती है। कभी नर्मदा घाट पर माला बेचने वाली साधारण सी लड़की, आज चमकदार ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी पहचान बना चुकी है। संघर्ष, सादगी और आत्मविश्वास की इस कहानी ने मोनालिसा को समाज के करोड़ों लोगों के लिए रील और रियल दोनों दुनिया की प्रेरणा बना दिया है। शायद इसी को कहते हैं- जिंदगी भी फिल्म से कम नहीं!

 

WhatsApp Image 2025 07 19 at 16.32.28 1

Dream Gift City : प्रधानमंत्री के ‘ड्रीम गिफ्ट सिटी’ की जिम्मेदारी गुजरात सरकार ने केरल कैडर के IAS को सौंपी!