Money Laundering: मंत्री के सचिव के नौकर के घर मिला 25 करोड़ कैश,मंत्री जी की पहली प्रतिक्रिया!

634
Money Laundering

  Money Laundering: मंत्री के सचिव के नौकर के घर मिला 25 करोड़ कैश,मंत्री जी की पहली प्रतिक्रिया!

एचडी ने सोमवार को झारखंड के मंत्री आलम जागीर आलम के सचिव से जुड़े एक नौकर के घर से 25 करोड़ रुपये की बेहिसाबी वसूली का दावा किया. एचडी के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नोट गिनने वाली आठ मूर्तियां बिक गईं। इसमें मुख्य रूप से 500 रुपये के नोट और कुछ आभूषण भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा दो अन्य जगहों से करीब 3 करोड़ रुपये बरामद हुए। अभियान के तहत कुल छह परिसरों की जांच की गई। जिस स्थान से बरामदगी हुई है, वहां कथित तौर पर झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलम के निजी सचिव संजीव लाल का एक घरेलू सहायक रहता है। कांग्रेस नेता आलम (70) ने कहा कि उन्हें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली। यह ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य स्टॉकिस्ट शेयरधारक कुमार राम के खिलाफ मामला जुड़ा हुआ है, जिसे ईडी ने पिछले साल गिरफ्तार किया था।

झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से ईडी की छापेमारी के दौरान लगभग 25 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. इसको लेकर बीजेपी आलमगीर आलम पर हमलावर हैं. ऐसे में आलमगीर आलम की ओर से इस पर प्रतिक्रिया भी आई है.

आलमगीर आलम ने कहा है, “संजीव लाल एक सरकारी मुलाजिम है, वह हमारा पीएस है. ईडी में जो चर्चा चल रही है, कुछ निष्कर्ष आएगा तो हम बताएंगे. अभी जांच चल रही है. संजीव लाल इससे पहले 2 मंत्री के पीए रह चुके हैं. मेरा पीएस है. हमलोग पीएस अनुभवी लोगों को रखते हैं. ईडी की जांच पूरी होने से पहले छापेमारी पर टिप्पणी करना सही नहीं है.”

इस खबर ने सियासत और ब्यूरोक्रेसी गलियारों में फिर एक बार हलचल मचा दी. बीजेपी ने इसे ‘इंडिया’ गठबंधन के भ्रष्टाचार का मुद्दा बना दिया है. छापेमारी में बरामद नोटों के ढेर का वीडियो दो घंटे के भीतर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.

झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “दो दिन पहले प्रधानमंत्री झामुमो-कांग्रेस के जिस ‘लूट मॉडल’ की बात कर रहे थे, उसे इन रुपयों ने सत्यापित कर दिया है.”

Caught Online Cricket Betting : क्राइम ब्रांच और पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के 3 अड्डे पकड़े 

15 हजार रुपये है संजीव लाल के नौकर की सैलरी

खास बात यह है कि जिस संजीव लाल के नौकर के आवास से ईडी ने नोटो का जखीरा बरामद किया है, उसकी सैलरी महज 15 हजार रुपये है, ऐसे में सियासी गलियारों में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर 15 हजार रुपये महीने की पगार पाने वाले शख्स के घर पैसों का यह पहाड़ कहां से आया? निसंदेह, ईडी के लिए यह विवेचना का विषय है.

Your Health:आइए जीने के लिए खाएं न कि खाने के लिए जिएं!

वहीं, ईडी अधिकारियों ने बताया कि नोटों की गिनती अभी जारी है. नोटों की गिनती के लिए बैंक से मशीनें भी मंगवाई गई हैं. इससे पहले गत वर्ष ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. ईडी पूछताछ में उन्होंने अब तक कई बड़े चेहरों के नाम का खुलासा किया है. इस खुलासे के बाद अब जांच की आंच आलमगीर आलम तक पहुंची है. गौरतलब है कि ईडी ने पिछले साल 21 फरवरी को 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान ही वीरेंद्र राम को ईडी ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.

ED Raid : झारखंड में मंत्री के PS के नौकर के घर ED का छापा, 25 करोड़ जब्त!