काम नहीं करने वाले ब्लॉकों की PCC में हो रही मॉनिटरिंग, हो सकती है भंग कई ब्लॉक कमेटियां

757

भोपाल. मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने ब्लॉक कमेटियों पर मॉनिटरिंग तेज कर दी है। इस मॉनिटरिंग के बाद कई ब्लॉक कमेटियों को भंग किया जा सकता है। इसकी शुरूआत सागर जिले की ब्लॉक कमेटियों को भंग कर की गई है।

पीसीसी ने ब्लॉक कमेटियों के काम-काज की समीक्षा शुरू की है। यह समीक्षा वे अपने स्तर पर कर रहे हैं। इसमें संबंधित ब्लॉक वाले जिलों की कोई मदद नहीं ली जा रही है। ना ही उनसे कोई फीडबैक लिया जा रहा है। इसलिए प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी भी ब्लॉक कमेटियों के कामकाज की मॉनिटरिंग की बात खुलकर स्वीकार नहीं कर रहे हैं।