Monkey Viral Video: छत पर चढ़कर इंसानों की तरह पतंग उड़ाता दिखा बंदर

222

Monkey Viral Video: छत पर चढ़कर इंसानों की तरह पतंग उड़ाता दिखा बंदर

बंदर अक्सर इंसानों की तरह नकल उतारते हैं और उनकी तरह कई काम भी बड़े ही मजे से कर लेते हैं. ये शरारती जानवर अपने कारनामों से लोगों को हैरत में डाल देते हैं. इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बंदर (Monkey) छत पर चढ़कर इंसानों की तरह मजे से पतंग (Kite) उड़ाता हुआ नजर आ रहा है. उसे ऐसा करते देख एक पल के लिए लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ, क्योंकि बंदर बहुत परफेक्शन के साथ पंतग उड़ाता हुआ नजर आ रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mahadev__833 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ये बनारस है गुरु, यहां कुछ भी हो सकता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बनारस का है, जहां छत पर यह बंदर मजे से पतंग उड़ाता नजर आया. इस अद्भुत नजारे को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

Venomous Baby Cobra In Helmet: स्कूटी चलाते चलाते अचानक से बेहोश हो गया शख्स, हेलमेट खोला तो देखनेवालों की निकल गई चीख ! 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sankata mata ❤️ (@mahadev__833)

shocking scene: जब उड़ते पक्षी का पेट फाड़कर बाहर निकली मछली