2 माह के नवजात को उठा ले गए बंदर, पानी के ड्रम में डाला, डूबने से मौत

710

2 माह के नवजात को उठा ले गए बंदर, पानी के ड्रम में डाला, डूबने से मौत

Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मछरेहटा इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। दो महीने का मासूम बच्चा घर पर सो रहा था, तभी अचानक बंदरों के झुंड ने उसे चारपाई से उठाकर पास रखे पानी के ड्रम में डाल दिया। परिजनों ने जब बच्चों को ड्रम में देखा तो वह बुरी तरह से घबरा गए। बिना देर किया वह बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन फिर भी देर हो चुकी थी डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया।

बच्चे के पिता के अनुसार परिवार के सदस्य अपने काम में व्यस्त थे। पलंग पर सोए हुए दो माह के मासूम बालक को इसी दौरान बंदरों ने उठा लिया और उसे पानी के ड्रम में डाल दिया।

आसपास के लोगों और बच्चे के चाचाजी का कहना है कि इलाके में लंबे समय से बंदरों का आतंक है, लेकिन वन विभाग और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

पुलिस ने बताया कि अभी तक परिजनों से कोई तहरीर नहीं मिली, लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, बच्चे का शव परिजनों ने तुरंत ही दफना दिया।

ग्रामीणों में भारी गुस्सा है और वे अधिकारियों से आग्रह कर रहे हैं कि बंदरों के आतंक को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं न हों।