
विधानसभा का मानसून सत्र आज से,हो सकता है हंगामेदार, सरला मिश्रा का मामला उठाने की तैयारी में भाजपा
भोपाल: आज सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार बन गए हैं। इस बार सत्ता पक्ष एक पुराने मामले में विपक्ष को घेरने की रणनीति बना चुका है। कांग्रेस को घेरने की जिम्मेदारी कुछ भाजपा विधायकों को दी गई है। हालांकि कुछ सवाल ऐसे भी भाजपा विधायकों ने लगाए हैं, जिनके जवाब देने में सरकार असहज हो सकती है। इसमें विंध्य और महाकौशल के भाजपा विधायक शामिल हैं।
सूत्रों की मानी जाए तो इस विधानसभा सत्र में सवालों के जरिए सत्ताधारी दल के विधायक सरला मिश्रा का मामला उठा सकते हैं। इस मामले को उठाने की जिम्मेदारी इंदौर संभाग के एक विधायक को दी गई है। जिसमें वे सरला मिश्रा मामले से जुड़े सवाल विधानसभा में पूछेंगे। इसमें सीबीआई जांच और अब तक की जांच और कार्यवाही को लेकर संभवत: सवाल हो सकते हैं। इस सवाल के जरिए भाजपा विधायक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में हुए इस मामले को उठा कर तूल देने के प्रयास में हैं।
गौरतलब है कि अप्रैल में भोपाल जिला न्यायालय ने सरला मिश्रा हत्याकांड की फिर से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में भोपाल पुलिस जांच कर रही है। वहीं अदालत के फैसले के बाद सरला मिश्रा के भाई अनुराग मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की शिकायत टीटीनगर थाने में भी की है। सरला मिश्रा की मौत 1997 में टीटी नगर थाना क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर जलने से हुई थी। इस मामलें में पुलिस ने वर्ष 2000 में खात्मा लगा दिया था।
*भाजपा के विधायक के भी तीखे सवाल आएंगे*
सूत्रों की मानी जाए तो भाजपा के कुछ विधायकों ने ऐसे सवाल लगाए हैं, जिन पर सरकार सदन में असहज हो सकती है। इसमें महाकौशल और विंध्य क्षेत्र के कुछ विधायक हैं। वहीं कांग्रेस ने भी सरकार को घेरने के लिए पूर्व में ही तैयारी कर ली है। हाल ही में ड्रग्स पैडलर्स के पकड़ाए नेटवर्क को लेकर भी सरकार को घेरने की तैयारी है। इसमें आरोपियों के कई नेताओं के कांग्रेस लगातार सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर सरकार को घेर रही है। इस मामले में सदन के अंदर भी कांग्रेस विधायक सरकार को कटघरे में खड़ा करने के प्रयास करेंगे।





