Bhopal : मध्यप्रदेश विधानसभा का वर्षाकालीन सत्र अब 25 जुलाई से नहीं होगा, इसे अगस्त माह में कराए जाने पर सरकार और विपक्ष में सहमति बनी है। इस प्रस्ताव को राज्यपाल को भेजकर उनसे सत्र को आगे बढ़ाने की अनुमति ली जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने इस संबंध में सरकार से चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि पंचायत और नगर निकाय चुनाव को देखते हुए वर्षाकालीन सत्र को आगे बढ़ाया जाना उचित होगा। इस मसले पर दोनों पक्षों में सहमति बनी है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जानकारी दी कि आगामी विधानसभा सत्र को आगे बढ़ाकर अगस्त में किए जाने के संबंध में नेता प्रतिपक्ष से हुई चर्चा में सहमति बनी है। जल्द ही महामहिम से इस संबंध में अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव को देखते हुए सत्र को आगे बढ़ाया जा रहा है।