Moong’s Money Stuck : महीनेभर बाद भी मूंग उत्पादक किसानों का 236 करोड़ का भुगतान अटका!

अभी भी कोई बता नहीं रहा कि किसानों के खाते में पैसा कब आएगा!

58

Moong’s Money Stuck : महीनेभर बाद भी मूंग उत्पादक किसानों का 236 करोड़ का भुगतान अटका!

 

Bhopal : इस साल मूंग खरीदी से किसान परेशान है। 5 अगस्त तक हुई मूंग की खरीदी का पैसा अभी तक किसानों के खातो में नहीं पहुंचा। इस साल समर्थन मूल्य पर मूंग का विक्रय करने के लिए 29448 किसानों ने पंजीयन कराकर 27301 किसानों ने स्लॉट बुक किया था।

अंतिम तिथि तक 26022 किसान ने 717340 क्विंटल मूंग का विक्रय किया था। किसानों को भरोसा था कि जिस तरह से मूंग की तिथि आगे बढ़ाई गई। वैसे ही सरकार किसानों के खातो में सात दिन के अंदर उपज का भुगतान भी कर देगी। लेकिन, मूंग का विक्रय किए 25 दिन से अधिक का समय बीत चुका है। हजारों किसानों के खातों में अब तक मूंग का भुगतान प्राप्त नहीं हो सका है। जिससे किसान प्रतिदिन बैंको व अधिकारियों के चक्कर काटता दिखाई दे रहा है।

इस साल प्राइज सपोर्ट स्कीम के तहत शासन ने 24 जून से 31 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी किए जाने के आदेश जारी किए गए थे। लेकिन, मूंग उपार्जन का कार्य खरीदी से 15 दिन देर से शुरू हुआ। इसके चलते किसानों को लंबा इंतजार करना पड़ा। खरीदी शुरू भी हुई और किसानों ने स्लॉट बुकिंग भी की, लेकिन गोदामों पर स्लॉट बुकिंग फुल होने से कई किसान अंतिम तिथि तक मूंग का विक्रय करने से वंचित रह गए। जिन किसानों ने मूंग का विक्रय किया इनमें से आधे किसानों के खातो में भी मूंग का भुगतान हो सका है।

इस वर्ष एनसीसीएफ द्वारा मूंग की खरीदी की गई, जिसमें केंद्र सरकार का लक्ष्य सीहोर जिले में 4 लाख क्विंटल तय किया गया था। लेकिन किसानों के विरोध के बाद तिथि में संशोधन कर 5 दिन और खरीदी की गई, जिससे खरीदी का आंकड़ा 7 लाख क्विंटल को पार कर गया। केंद्र सरकार द्वारा तय लक्ष्य के अनुसार किसानों को 61.48% यानी 613 करोड़ में से 377 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। अब भी 236 करोड़ का भुगतान किसानों को होना शेष है। ऐसे में किसान लगातार बैंकों में अपने खातो की जानकारी ले रहा है, लेकिन खातो में राशि न आने से वह मायूस है। किसानों को भुगतान कब तक प्राप्त होगा, इस बारे में अधिकारी भी किसानो को संतुष्ट नहीं कर पा रहे।

मूंग का विक्रय कर भुगतान का इंतजार कर रहे किसान बताते हैं कि हमने खरीदी शुरू होने के 10 दिन के अंदर ही मूंग का विक्रय केंद्रों पर कर दिया। हमारे बाद जिन किसानों ने मूंग तुलाया उनके खातो में मूंग की राशि आ चुकी है, लेकिन हमारे खाते अब भी खाली है। मूंग पैदा करने के लिए जिन दवा, बीज विक्रेताओं से उधार में सामान लिया अब वह हमें परेशान कर रहे हैं। कई किसानों को तो मजदूरी का भी भुगतान करना है, लेकिन राशि न होने से सब परेशान हैं। किसानों ने बताया कि भुगतान कब तक आएगा। इस बारे में अधिकारी भी सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं।

इस साल मौसम की अनुकूलता के चलतें क्षेत्र में मूंग का उत्पादन भी विपुल हुआ और दाने में भी बोल्ड पका। बावजूद इसके खरीदी में सर्वेयरों व सुपरवाइजरों की संदिग्ध भूमिका के चलतें कई गोदामों पर किसानों के पंजीयनों पर व्यापारिक सौदा हुआ, जिसमें 68912 हजार क्विंटल मूंग जांच के दौरान 25 गोदामों में नान एफएक्यू पाया गया। इसके चलते जिला उपार्जन समिति द्वारा गोदामों की स्टेक का रिजेक्ट कर उसका अपग्रेडेशन कराए जाने के निर्देश दिए गए। लेकिन कुछ गोदाम संचालक मूंग की छनाई में भी लापरवाही कर हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।

गोदाम संचालकों को मूंग की छनाई में लाखों रुपए की चपट लग रही है, जिससे वह इस मामले में फर्जी रिपोर्ट बनाकर जिला उपार्जन समिति को सौंपने की तैयारी में है। इस संबंध में उप संचालक कृषि केके पांडे ने बताया कि अब तक जिलेभर में हुई मूंग खरीदी में 613 करोड़ में से 377 करोड़ का रुपए का भुगतान किसानों को हो चुका है। शेष किसानों को भी शीघ्र ही भुगतान प्राप्त होगा। भुगतान कब तक किसानों के खातों में आएगा यह शासन स्तर पर फैसला किया जाएगा।