Corona in Bhopal: भोपाल में आज 489 नए मामले आए,कल से 55 ज्यादा

524

भोपाल: भोपाल में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आज भी यहां 489 मामले आए हैं जो कल की तुलना में 55 ज्यादा है। कल यहां 434 प्रकरण आए थे।

प्रदेश के अन्य स्थानों से भी कोरोना के मामले बढ़ने की खबर है। ग्वालियर जबलपुर आदि स्थानों पर भी कोरोना के मामले बढ़े हैं। छतरपुर में 10 मामले आए हैं। ग्वालियर में आज 291 नए मामले आए हैं जो कल की तुलना में 11 ज्यादा है।
प्रशासन द्वारा भोपाल में माफ करना पहनने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।