पीएम आवास योजना में बांट दी 45 हितग्राहियों को ज्यादा राशि , मंत्री विजयवर्गीय ने कहा दो महीने में कर दी जाएगी कार्यवाही

44

पीएम आवास योजना में बांट दी 45 हितग्राहियों को ज्यादा राशि , मंत्री विजयवर्गीय ने कहा दो महीने में कर दी जाएगी कार्यवाही

भोपाल:नर्मदापुरम में प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्धारित से ज्यादा राशि दिए जाने का मामले में दोषी पाए जाने वाले अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ दो महीने के भीतर कार्यवाही की जाएगी। यह आश्वासन नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन में दिया है। इस संबंध में भजपा विधायक डॉक्टर सीता शरण शर्मा ने सदन में नगरीय विकास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से किया। विधायक शर्मा ने कहा कि नगर पालिका नर्मदापुरम में जांच के दौरान यह बात सामने आई कि प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्धारित ढाई लाख रुपए से ज्यादा 3 लाख से 8 लाख तक की राशि करीब 30 हितग्राहियों को दी गई। विधायक ने पूछा कि क्या यह नियमों के अनुसार थी, यदि नहीं तो इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है? इस पर नगरीय विकास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अपर संचालक नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी द्वारा की गई जांच में यह पाया गया है कि नगर पालिका परिषद नर्मदा पुरम में 45 हितग्राहियों को ढाई लाख से अधिक की राशि जारी की गई। इस मामले में संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कारण बताओ सूचना पद जारी किए गए हैं। मंत्री ने कहा कि 2 महीने इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

वहीं विधायक मोहन सिंह राठौर ने ग्वालियर जिले के भितरवार विधानसभा में आंतरी पंचायत में उद्योगों के कारण फैल रहे प्रदूषण का मामला उठाया। इसके जवाब में नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि यह उनके विभाग का मामला नहीं है लेकिन विधायक जानकारी देने पर वह उसकी जांच करा लेंगे। सतीश मालवीय ने उज्जैन के मास्टर प्लान का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ वाले क्षेत्र में मास्टर प्लान में बदलाव की बात सामने आई है, ग्राम कमेड़ के मामले में विधायक सतीश मालीवय ने कहा इसमें सुधार किया जाए। इस पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि विधायक से चर्चा कर तथ्यों के आधार पर जांच कराई जाएगी।

विधायक देवेंद्र पटेल ने रायसेन जिले के बेगमगंज से सुल्तानगंज मार्ग में निर्माण कार्य घटिया होने का मामले में जवाब देते हुए कहीं। विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि यह सही बात है कि विधायक के इलाके में सड़क निर्माण में गड़बड़ी सामने आई है लेकिन अभी काम चल रहा है तो इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा। सड़क की क्वालिटी को मजबूत रखा जाएगा। मंत्री ने कहा है कि सड़कों की क्वालिटी के लिए काम हो रहा है। तीन राज्यों में विभाग के इंजीनियरों की टीम स्टडी करने के लिए भेजी गई थी। इसमें बिटुमिन बी के उपयोग का मामला सामने आया है। हम तय कर रहे हैं कि भारत पेट्रोलियम, इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन में केवल उनसे ही विटामिन बी लिया जाए जिसका अच्छा रिजल्ट हो। मंत्री ने कहा कि इसको भी निर्धारित करने का काम हम लोग कर रहे हैं। इसके साथ ह आमतौर पर जब टेंडर होते हैं तो टेंडर पाने के लिए निविदा में किसी भी तरह के रेट डाल जाते हैं। लोग कितना भी नीचे टेंडर डाल जाते हैं और उसका सीधा असर गुणवत्ता पर होता है। इसलिए यह भी तय किया है कि हम उसको भी ठीक करेंगे। तीनों राज्यों के अध्ययन की रिपोर्ट हमारे पास में आ चुकी है। उसके आधार पर हम जल्दी निर्णय करने जा रहे हैं। दो राज्यों में गुजरात और महाराष्ट्र में वह फिर से टीम जाने की तैयारी है लेकिन यह सब कुछ इसी महीने के अंतर्गत हम कर लेंगे और अगले महीने कोशिश होगी कि निविदा की शर्तों में बदलाव हो। हम यह निश्चित करेंगे ताकि अच्छे गुणवत्ता की सड़क बनें। मध्य प्रदेश का लोक पथ एप कौन बनेगा करोड़पति जैसे शो में आ गया है जो यह बताता है कि लोकपथ एप कितना लोकप्रिय हुआ है। अभी 97% उसका सक्सेस रेट है लेकिन हम तो चाहते हैं और उसमें भी और क्या-क्या बेहतर हो सकता है, वह सब करने की कोशिश है। आने वाले समय में काफी सारे परिवर्तन होंगे जो आप सबके ध्यान में आएंगे।