2 हजार लीटर से अधिक जप्त अवैध शराब को जेसीबी से नष्ट किया!

1103

2 हजार लीटर से अधिक जप्त अवैध शराब को जेसीबी से नष्ट किया!

Ratlam : डीएम राजेश बाथम के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले के विभिन्न थानों द्वारा जब्त 2041.65 लीटर अवैध शराब को सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में जेसीबी से कुचलवाकर नष्ट किया गया।

IMG 20240402 WA0016 1

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी, एसडीओ पुलिस अभिलाष भलावी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आरची हरित, सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी.पी. केरवार, मनीष बर्वे आदि मौजूद रहें।