अग्रवाल समाज के परिचय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 300 से अधिक युवक-युवती और पालकों ने लिया भाग, आज भी जुटेंगे समाजजन!

मंच से अपनी-अपनी पसंद साझा की, शनिवार को 5 से अधिक जोड़ो का रिश्ता हुआ तय!

153

अग्रवाल समाज के परिचय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 300 से अधिक युवक-युवती और पालकों ने लिया भाग, आज भी जुटेंगे समाजजन!

Ratlam : कोई शरमाते हुए अपना परिचय दे रहा था तो कोई अपनी आय बता रहा था तो कोई अपनी पसंद बता रहा था अवसर था अग्रवाल समाज के परिचय सम्मेलन का। शहर के सागोद रोड़ स्थित अग्रसेन वाटिका में अग्रवाल समाज महासभा, अग्र गौरव कपल ग्रुप तथा अग्रवाल युवा महासभा के संयुक्त तत्वावधान में 2 दिवसीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन चल रहा हैं।

IMG 20241222 WA0008

जिसमें शनिवार और रविवार को 900 प्रविष्ठियां आई। सम्मेलन में रतलाम जिले के अलावा मुंबई, पुना, दिल्ली, फतेहपुरा, अहमदाबाद, दाहोद वड़ोदरा सहित अन्य शहरों से प्रविष्ठियां आई। इसी कड़ी में शनिवार को 300 से अधिक प्रत्याशी अपने पालकों के साथ आए। रविवार को 500 से अधिक प्रत्याशी अपने परिजनों के साथ आने की उम्मीद हैं। परिचय सम्मेलन में 5 से अधिक जोड़ो का रिश्ता तय किया जा चुका हैं।

सम्मेलन का शुभारंभ गर्ल्स क्लब की तन्वी अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, पलक अग्रवाल, केसर अग्रवाल, दिशा निमानी द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया। संगठन सचिव व प्रवक्ता नीलू अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल (इंदौर), दिनेश गोयल, पूनमचंद झंडीवाला, महासभा अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, अग्र गौरव कपल ग्रुप संयोजक सपना विवेक झंडी वाला, युवा महासभा अध्यक्ष अंकित अग्रवाल रहें।

IMG 20241222 WA0009

सम्मेलन का शुभारंभ समाज के वरिष्ठजनों द्वारा महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुनमचंद झंड़ीवाला व विशेष अतिथि दशरथलाल बामनिया थे।

Ratlam ad

अतिथियों का स्वागत महासभा अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल उपाध्यक्ष सपना झंडी वाला महिला मंडल अध्यक्ष नीता अग्रवाल अग्र गौरव कपल ग्रुप के विवेक अग्रवाल युवा महासभा अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, महासभा सचिव रजनीश गोयल, चेतन अग्रवाल, महिला मंडल के अध्यक्ष नीता अग्रवाल, महासभा महिला उपाध्यक्ष सपना झंडीवाला ने किया।

इस अवसर पर मंच पर चेतन सुरेखा मांगीलाल अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, संगठन सचिव नीलू अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल ललित अग्रवाल, डॉक्टर कैलाश अग्रवाल, सीए केदार अग्रवाल, विनोद झंडेवाला, वीरेंद्र पावानी वाला, सुरेंद्र सुरेका, एडवोकेट ऋषि अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गोपाल पापड़वाला, राजेन्द्र पापड़वाला, मंगल अग्रवाल, विजय कुमार आदि मौजूद रहें।

स्वागत भाषण देते हुए महासभा अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने अग्रसेन वाटिका में आयोजित सम्मलेन मे सभी अतिथियों व समाजजनों का स्वागत किया। अग्र गौरव कपल ग्रुप के विवेक झंडीवाला ने आयोजन से संबंधित जानकारी दी। गोविंद अग्रवाल ने सम्मेलन की उपयोगिता के बारे मे बताया।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि राजेश गोयल ने अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित इस परिचय सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए कहा रतलाम में मेरा लगातार आना-जाना रहता हैं और जब भी मैं अग्रवाल समाज की अग्रसेन वाटिका में आता हुं यहां के आयोजनों से मैं अचंभित रह जाता हुं। उन्होंने विवाह में बढ़ती हुई फिजूल खर्चे से समाज को बचाने की बात कही और युवाओं को सादगी के साथ समारोह करने की सीख दी।

अतिथि दिनेश गोयल ने समाज की अग्रसेन वाटिका में स्थित मंदिर की भी प्रशंसा की और इसके लिए समाजजनों को धन्यवाद दिया। सम्मेलन का संचालन सचिव रजनीश गोयल तथा आभार अंकित अग्रवाल ने माना।