More Than 40 Huts Burnt : कचरे के ढेर में लगी आग से गुरुग्राम में 40 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक, 400 से ज्यादा लोग बेघर!

347

More Than 40 Huts Burnt : कचरे के ढेर में लगी आग से गुरुग्राम में 40 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक, 400 से ज्यादा लोग बेघर!

छोटे-छोटे गैस सिलेंडरों में विस्फोट के कारण लगी आग ने भयानक रूप लिया!

Gurugram : यहां के सेक्टर-120 की झुग्गी बस्ती में आज तड़के भीषण आग लग गई। इस आग से 40 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इस आग से कोई भी जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। इस दौरान कई दमकलकर्मियों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

झुग्गी बस्ती में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें 40 से ज्यादा झुग्गियां खाक हो गई। अग्निशमन अधिकारी के बताया कि आग सुबह करीब 3.50 बजे कबाड़ के ढेर से शुरू हुई थी। इसके बाद यह द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास सेक्टर 102 में कई झुग्गियों में फैल गई। यहां छोटे-छोटे गैस सिलेंडरों विस्फोट के कारण आग ने भयानक रूप ले लिया। आग लगता देख झुग्गियों में हड़कंप मच गया।

WhatsApp Image 2025 04 30 at 21.00.21

आनन-फानन में लोगों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई और फिर घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग की दी गई। मामले की जानकारी होते नजदीकी थाने के कई पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद भीम नगर, सेक्टर 29, सेक्टर 37 और उद्योग विहार से आई 10 से ज्यादा दमकल गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गई। दमकलकर्मियों की तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन तब 40 से ज्यादा गरीब लोगों के आशियाने जलकर हो गए थे।

अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि 40 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं, लेकिन हमारे दमकलकर्मी आस-पास के इलाके में करीब 100 झुग्गियों को बचाने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि इन झुग्गियों में 400 से 500 लोग रहे थे, जो कि झुग्गियों में आग लगने के चलते बेघर गए। हालांकि, इस घटना की सबसे बेहतर बात यह है कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई भी जानकारी नहीं है।