महिला कांग्रेस की महामंत्री एवं पूर्व मंत्री के पुत्र सहित 400 से अधिक छिंदवाड़ा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ली BJP की सदस्यता

मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर किया पार्टी में स्वागत

728

महिला कांग्रेस की महामंत्री एवं पूर्व मंत्री के पुत्र सहित 400 से अधिक छिंदवाड़ा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ली BJP की सदस्यता

भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय भोपाल में आयोजित समारोह में महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व मंत्री के पुत्र सहित 400 से अधिक छिंदवाड़ा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने BJP की सदस्यता ग्रहण की।

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद, प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष प्रदेश कार्यालय में गुरूवार छिंदवाडा से महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व मंत्री श्री तेजी लाल सरेयाम की बहू श्रीमती सुहागवती सरेयाम, कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता श्री दीपक सक्सेना के पुत्र श्री अजय सक्सेना, जुन्नारदेव विधानसभा प्रभारी डॉ. नरेन्द्र सिंह ठाकुर, वरिष्ठ नेता श्री यासीन खान, कांग्रेस पूर्व महामंत्री श्री ऐबाबू खान, वार्ड प्रभारी श्री जमशेद खान, एनयूएसआई जिला प्रभारी श्री आरिश खान, कांग्रेस नेता श्री इदरिश अंसारी, नगरनिगम छिंदवाड़ा के नेता पार्षद पं. राम शर्मा, छिंदवाड़ा नगरनिगम के सभापति श्री चंद्रभान देवरे, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री नंदकिशोर सूर्यवंशी, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री पंकज शुक्ला, पार्षद श्रीमती सुनिता विजय पाटील, श्रीमती शिवानी बंटी सक्सेना, श्रीमती अभिनव मनोज कुशवाहा सहित 400 से अधिक कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।

 

*भाजपा गरीबों की सरकार और विकास के लिए संकल्पित : डॉ. मोहन यादव*

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यहां उपस्थित समर्थकों की संख्या कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता श्री दीपक सक्सेना एवं उनके पुत्र श्री अजय सक्सेना की लोकप्रियता बता रही है। आज छिंदवाड़ा में कांग्रेस का नेतृत्व छिन्न-भिन्न हो गयी है और भाजपा की ताकत बढ़ी है। छिंदवाड़ा के विकास को केवल शब्दों से नहीं, बल्कि जमीन पर उतारकर बताएंगे, क्योंकि यह छिंदवाड़ा की जनता के जीवन में बदलाव लाने के संकल्प का समय है। पहले किसी नेता के घर में हेलिकॉप्टर उतरता था, लेकिन अब भाजपा सरकार ने संकल्प लिया है कि गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में कष्ट आया तो हेलिकॉप्टर द्वारा योग्य स्थान तक पहुंचाएंगे। भाजपा गरीबों की सरकार है और विकास के लिए कृतसंकल्पित है। इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाकर कमल का फूल खिलाएंगे।

IMG 20240321 WA0073

*छिंदवाड़ा के प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस को हराएंगे : श्री विष्णुदत्त शर्मा*

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमें अबकी बार-400 पार का लक्ष्य दिया है, मध्यप्रदेश का इसमें सबसे बड़ा योगदान रहेगा। मध्यप्रदेश के पार्टी नेतृत्व ने यह तय किया है कि 28 सीटें तो भाजपा की हैं, लेकिन अब छिंदवाड़ा में भी कमल का फूल खिलेगा और मोदी जी की झोली में एक और कमल का फूल समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता श्री दीपक सक्सेना के पुत्र श्री अजय सक्सेना ने आज अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और मैं विश्वास दिलाता हॅू कि आप सभी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के परिवार के सदस्य हो। विधानसभा चुनाव के समय जब श्री कमलनाथ रोज-रोज मुख्यमंत्री बनते थे, मैंने तब ही कह दिया था कि छिंदवाड़ा के प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस को हराएंगे, क्योंकि छिंदवाड़ा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है। जहां 14 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त हुई है। इसलिए अब देश और छिंदवाड़ा में केवल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी चलेंगे।

IMG 20240321 WA0074

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल मंच पर उपस्थित रहे।