50 से ज्यादा पशुओं की कटने से मौत, पठानकोट एक्सप्रेस के सामने आया भेड़ों का झुंड

512

इटारसी :  मध्यप्रदेश के इटारसी जिले में बुधवार दोपहर पवारखेड़ा स्टेशन के पास राजस्थानी चरवाहों की भेड़ों का झुंड बुधवार को अचानक ही पठानकोट एक्सप्रेस के सामने आ गया था। इन्हें बचाने के लिए ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन दूरी कम होने के कारण 50 से ज्यादा भेड़ ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की वजह से करीब 15 मिनट ट्रेन पवारखेड़ा स्टेशन पर खड़ी रही। घटना की जानकारी मिलने के बाद होशंगाबाद जीआरपी और आरपीएफ चौकी का स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा। कुछ साल पूर्व राजस्थानी चरवाहों के ऊंठ भी ट्रेन की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी मौत हुई थी।

भेड़ों का जत्था हर साल राजस्थान से आता है। ट्रेन निकलने के दौरान ही भेड़े पटरी पार कर रहे थे। तभी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। ऐसे में करीब 50 से अधिक भेड़ों के शव पटरियों के दोनों तरफ पड़े हैं। ट्रेन के दोनों ओर खून और शव के साथ ही कटी हुई भेड़े पडी हैं।

पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर 11058 है, ये ट्रेन अमृतसर से चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसटी) मुंबई जा रही थी। ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर आती है। ये हादसा पवार खेड़ा गांव से पहले हुआ है। हादसा देखकर हर कोई हैरान था, क्योंकि ट्रेन और पटरियों के आसपास भेड़ों की शव दूर-दूर तक बिखरे पड़े थे।