
MP के 52 हजार से अधिक गांवों में अब मोबाइल एप के जरिए मिलेगी स्वच्छता सेवाएं
भोपाल: प्रदेश के 52 हजार से अधिक गांवो के रहवासियों को अब मोबाइल पल फोन के जरिए आनलाईन स्वच्छता सेवाएं मिल सकंगी। वॉश आन व्हील मोबाइल ऐप के जरिए यह सेवाएं ग्रामीण अंचलों में मिल सकेंगी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, की इस अभिनव पहल से स्वच्छता सेवाओं में तकनीकी नवाचार को नई दिशा मिलेगी।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पंचायत एव ग्रामीण विकास विभाग, द्वारा प्रारंभ की गई स्वच्छता साथी – वॉश आन व्हील सेवा एक ऐसी अनोखी पहल है जो प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल ऐप के माध्यम से व्यक्तिगत एव संस्थागत शौचालयों की साफ-सफाई की आनलाइन सुविधा उपलब्ध कराती है।
छिंदवाड़ा जिले से इस नवाचार को प्रारंभ किया गया जिसे एमपी एनआईसी के सहयोग से मोबाइल एप्प तैयार कर राज्य स्तर पर लागू किया जा रहा है।
बताया गया है कि स्वच्छता साथी – वाश आन व्हील की प्रमुख विशेषता ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों की साफ-सफाई हेतु सुलभ, किफायती एवं त्वरित सेवा प्रदान करना है। प्रेशर मशीन जैसे आधुनिक उपकरणों एवं सुरक्षा किट के उपयोग से प्रभावी सफाई होगी। प्रशिक्षित स्वच्छता साथियों के लिए सुरक्षित एवं सम्मानजनक आजीविका के अवसर मिलेंगे। दो-पहिया वाहनों द्वारा त्वरित पहुँच सेवा प्रदान की जाएगी। क्लस्टर-आधारित सेवा वितरण मॉडल द्वारा स्थायी स्वच्छता प्रबंधन किया जाएगा।
इस सेवा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों के नियमित उपयोग को बढ़ावा देना भी है। साथ ही घरेलू, संस्थागत एवं सामुदायिक शौचालयों में स्वच्छता प्रबंधन को सुदृढ़ करना और स्वच्छता साथियों को सुरक्षित, सम्मानजनक एवं सतत आजीविका उपलब्ध कराना है।
वॉश आन व्हील मोबाइल ऐप के माध्यम से शौचालय सफाई के लिए आनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। यह एसएमएस आधारित सरल लॉगिन प्रणाली है। ऐप के माध्यम से सटीक लोकेशन चयन की जानकारी फीड है। सुविधा अनुसार दिनांक एवं समय का चयन किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से बुकिंग की रीयल-टाइम ट्रैकिंग भी होगी। सेवा के बाद फीडबैक दर्ज करने की भी सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। सेवा उपरांत जियो टैगिंग द्वारा आनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी रखी गई है।





