विधायक डॉ शर्मा के प्रयासों से सीएम राइज स्कूल के लिए मिली 7 एकड़ से अधिक भूमि

901
सीएम राइज स्कूल

चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। जिला प्रशासन ने इटारसी में सीएम राइस स्कूल के लिए लगभग 7 एकड़ भूमि तवा कॉलोनी में स्वीकृत की है। वर्तमान में सीएम राइज स्कूल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला में संचालित हो रहा है।उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के प्रयासों से नगर को सीएम राइस स्कूल की सौगात मिली है। विधायक डॉ शर्मा ने कुछ माह पूर्व तवा कॉलोनी के पास प्रस्तावित नए बस स्टैंड के भूमिपूजन समारोह में इसकी जानकारी नगर को दी थी। इसके बाद उन्होंने प्रयास करके सीएम राइस स्कूल के लिए भूमि भी आवंटित करा ली है। इस भूमि के मिल जाने के बाद शहर में सीएम राइस स्कूल भवन का रास्ता साफ हो गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही समस्त शासकीय औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सीएम राइज स्कूल के निर्माण का कार्य शुरू होगा।

आज कलेक्टर के माध्यम से बताया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम ने इटारसी तहसील में शासकीय भूमि खसरा नंबर 307 रकबा 1.182 हेक्टेयर में से 0.162 हेक्टेयर, खसरा नंबर 487/1 रकबा 2.225 हेक्टेयर में से 1.094 हेक्टेयर, खसरा नंबर 488/13 रकबा 0.587 हेक्टेयर, खसरा नंबर 489/3 रकबा 1.174 हेक्टेयर में से 0.648 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 490/3 रकबा 0.365 हेक्टेयर कुल रकबा 2.856 हेक्टेयर अर्थात 7.05 एकड़ भूमि जो राजस्व अभिलेख में सिंचाई विभाग के नाम पर दर्ज है, सीएम राइज स्कूल के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के पक्ष में हस्तांतरित करने का आवेदन प्रस्तुत किया था। शासन ने मान्य करते हुए भूमि सीएम राइज स्कूल के लिए आवंटित करने के आदेश दिए हैं।

सीएम राइज स्कूल के लिए भूमि का आवंटन होने के बाद विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद उदय प्रताप सिंह और जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करके भूमि आवंटन के लिए धन्यवाद दिया है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि अब शीघ्र ही राज्य शासन से आगे की प्रक्रिया पूर्ण करा कर राशि लेकर आएंगे, ताकि जीएम राइज स्कूल का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ हो सके। उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के प्रयासों से पुरानी इटारसी क्षेत्र में एक सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड बनने का कार्य भी प्रगति पर है। पहले चरण में कार्य पूर्ण होने के बाद यहां से बसों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। इसके बाद अन्य सुविधाएं भी धीरे-धीरे यहां जुटा ली जाएंगी। पुरानी इटारसी को मुख्यमंत्री के माध्यम से दशहरा मैदान की सौगात भी विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने दिलाई है। सूखा सरोवर मैदान पर दशहरा मैदान के लिए 1करोड़ रुपए की स्वीकृति भी राज्य शासन ने कर दी है। डॉ शर्मा ने बताया कि जल्द ही सूखा सरोवर मैदान पर दशहरा मैदान निर्माण के लिए कार्य प्रारंभ किया जाएगा।