प्रवर्तकश्री एवं अभिग्रहधारी की निश्रा में 75 से अधिक तपस्वियों का पारणा

भक्तामर स्त्रोत पाठ के साथ अक्षय तृतीया वर्षीतप महोत्सव का शुभारंभ

450

श्री सौभाग्य तीर्थ में होंगे दो दिवसीय आयोजन

Ratlam : श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट, श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जनकल्याण न्यास, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मण्डल, श्री सौभाग्य प्रकाश युवक मण्डल, श्री सौभाग्य महिला मण्डल, श्री सौभाग्य अणु बहु मंडल, श्री सौभाग्य अणु भक्त मंडल एवं श्री सौभाग्य प्रकाश बालिका के तत्वावधान में तीन दिवसीय अक्षय तृतीया वर्षीतप पारणा महोत्सव का शुभारंभ भक्तामर स्त्रोत के पाठ से हुआ। श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी मसा की निश्रा में महोत्सव के दो दिवसीय आयोजन 22 एवं 23 अप्रैल को सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य तीर्थ में होंगे।

WhatsApp Image 2023 04 21 at 6.59.35 PM

नोलाईपुरा स्थित श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल स्थानक में शुक्रवार सुबह भक्तामर स्त्रोत पाठ के बाद ड्रा खोले गए। इनमें भाग्यशाली आराधकों में एक सोने की चेन, पांच सोने के सिक्के और दस चांदी के सिक्के प्रदान किए गए। इससे पूर्व प्रवचन में प्रवर्तश्री ने जीवन में आग्रह और अपेक्षा नहीं रखने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि आग्रह और अपेक्षा से घर में अशांति, राग-द्वेष और कलह बना रहता है।इसलिए इनसे बचे और शांत-चित्त भाव से भक्ति करे। भक्ति में लीनता होगी, तो शांति और प्रसन्नता मिलेगी। धर्म और प्रार्थना के शब्दों का अर्थ जानकर जीवन में उनका अनुसरण करना चाहिए। इससे प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रवचन के दौरान अभिग्रहधारी श्री राजेशमुनिजी मसा ने भी विचार रखे। संदीप चौरड़िया ने महोत्सव के अंशधारकों की जानकारी दी।संचालन रखब चत्तर एवं सौरभ मूणत ने किया। अंत में प्रभावना का वितरण रोशन लाल चौरड़िया एवं शांतिलाल-भंवरबाई पोखरना परिवार द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2023 04 21 at 6.59.36 PM 1

श्री संघ के प्रकाश मूणत ने बताया कि सौभाग्य तीर्थ में लाभार्थी मधुबाला-दिलीप कुमार गंग परिवार द्वारा आयोजित पारणा महोत्सव में 22 अप्रैल को सुबह प्रवचन, दोपहर 2 बजे से चौबीसी एवं शाम 7 बजे भव्य भक्ति का कार्यक्रम होगा।

इसी प्रकार 23 अप्रैल को सुबह 8-30 बजे आलोचना पाठ एवं व्याख्यान, 10 बजे पारणा एवं 11 बजे से स्वामी वात्सल्य रखा गया है। महोत्सव में अभिग्रहधारी श्री राजेश मुनिजी मसा, सेवाभावी श्री राजेन्द्र मुनिजी मसा, श्री दर्शनमुनिजी मसा एवं श्री जिज्ञासा श्रीजी मसा सहित 75 से अधिक आराधक वर्षीतप की दीर्घ तपस्या पूर्ण कर पारणा करेंगे। महोत्सव में रतलाम और मालवा-निमाड के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों के तपस्वी शामिल होंगे।