Coronavirus,More Than Five Thousand Cases Came In 24 Hours: देश में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार

623
Coronavirus

Coronavirus,More Than Five Thousand Cases Came In 24 Hours: देश में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार

  देशभर में बढ़ते कोविड मामलों के बाद राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई है. कई जगहों पर एक बार फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

देश में एक बार फिर कोरोना संकट (Coronavirus) पैर पसार रहा है. राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. दिल्ली में मामलों में उछाल देखते हुए केजरीवाल सरकार भी सतर्क हो गई. 3 बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि मंगलवार को देश में 4,435 लोग संक्रमित पाए गए। इसी के साथ सक्रिय केस की संख्या 23,091 पहुंच गई है। संक्रमण से 15 लोगों ने जान गंवा दी थी। महाराष्ट्र और केरल में चार-चार और छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी व राजस्थान में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी। अब तक संक्रमण के चलते कुल पांच लाख 30 हजार 916 मौतें हो चुकी हैं।

Maharashtra Corona Update: Corona Blast in Mumbai Reported 562 Cases
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार के इम्पॉवर्ड ग्रुप एक की बैठक में इन्साकॉग ने कहा कि देश में 38 फीसदी संक्रमण प्रसार के पीछे वायरस का नया स्वरूप जिम्मेदार है। इन्साकॉग ने बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग के शीर्ष अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी गई। इसमें बताया गया कि ओमिक्रॉन और इसके उप स्वरूप देश में प्रमुख रूप से बने हुए हैं। इसके चलते संक्रमण दर में इजाफा हुआ है विशेष रूप से देश के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में देखा गया है।
कोरोना से देश में पिछले 24 घंटे में सात मरीजों की मौत, पढ़ें अपडेट

इन्साकॉग के मुताबिक, वायरस का एक नया स्वरूप एक्सबीबी.1.16 को भारत के विभिन्न हिस्सों में देखा गया है, जो आज तक संक्रमण के 38.2% के लिए जिम्मेदार है। बीते मार्च माह के तीसरे सप्ताह तक एकत्र नमूनों में एक्सबीबी स्वरूप सबसे अधिक मिला है। हालांकि, देश के कुछ हिस्सों में बीए.2.10 और बीए.2.75 उप स्वरूप का भी पता चला जो एक्सबीबी की तरह ओमिक्रॉन स्वरूप से निकले हैं।

Covid: अब कोरोना से हो रहा निमोनिया, डेथ रेट बढ़ने का खतरा! एक्सपर्ट्स ने दी चेतावानी

रिपोर्ट में इन्साकॉग ने यह स्वीकार किया कि देश के कई जिलों में संक्रमण तेजी से बढ़ा है, लेकिन यहां अस्पतालों में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ी है। अधिकांश मामले हल्के लक्षण वाले दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें घरों में ही आइसोलेट रहने की सलाह दी जा रही है। जिन लोगों को पहले से दूसरी बीमारियां हैं उनमें जरूर कोरोना के लक्षण मध्यम से गंभीर स्थिति तक दर्ज किए जा रहे हैं।

Minor Reshuffle Of IAS Officer’s In MP: आशीष सिंह बने भोपाल के कलेक्टर /