Morena Blast : आधी रात को मुरैना में विस्फोट, 4 की मौत, 5 घायल, आसपास के घर भी गिरे!

प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी!

64
Morena Blast

Morena Blast : आधी रात को मुरैना में विस्फोट, 4 की मौत, 5 घायल, आसपास के घर भी गिरे!

Morena : यहां के एक मकान में रखे पटाखों में आधी रात को जबरदस्त विस्फोट हुआ। इसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हुई और 5 के घायल होने की जानकारी मिली। एसपी समीर सौरभ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। धमाके के बाद से प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं।

IMG 20241126 WA0030

मुरैना में रात करीब साढ़े 12 बजे एक मकान में ब्लास्ट हो गया है। हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सभी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। ब्लास्ट शहर के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी निवासी मुंशी राठौर के मकान में हुआ, इससे आसपास बने चार और मकान भी धराशाही हो गए।

Also Read: Eurasian Group Meeting : मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण के खिलाफ लड़ाई में भारत की प्रगति संतोषजनक!

मुंशी राठौर के मकान में रहने वाले किरायेदार ब्लास्ट की जद में आए। वैजयंती कुशवाहा और उसकी शादीशुदा 45 वर्षीय बेटी विमला कुशवाहा की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं, धमाके की वजह से मुंशी के पड़ोस में बना राकेश राठौर का मकान भी ढह गया। उनकी पत्नी विद्या राठौड़ और पूजा राठौर की भी मौत हो गई।

Also Read: Strange Election Result : नांदेड़ के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के अजब नतीजे, मतदाताओं का यादगार फैसला! 

प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं। आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है। मौके पर पहुंचे एसपी समीर सौरभ ने बताया कि अभी जांच कर रहे हैं। इस दौरान जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है।

Also Read: Lookout Notice : जीवन की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने दिए निर्देश, पुलिस खंगाल रही आरोपी की चल-अचल संपत्ति, अब होगा लुक-आउट नोटिस जारी!