क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर, 6 गेंदों पर बने 77 रन, आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड
वेलिंग्टन भारतीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वॉर्टरफाइनल में इतिहास रच दिया है। 25 साल के दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने उत्तरप्रदेश के खिलाफ मैच में शिवा सिंह के एक ही ओवर में 7 छक्के की मदद से कुल 43 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह अब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। हालांकि 43 रन बनाने के बावजूद यह ओवर क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर नहीं है।
जर्मन ने अकेले बनाए 70 रन
क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर डालने का अनचाहा रिकॉर्ड अभी भी न्यूजीलैंड के लिए चार टेस्ट खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर बर्ट वेंस के नाम दर्ज है। जबकि एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके हमवतन ली जर्मन के नाम है। दरअसल 90 के दशक में एक प्रथम श्रेणी मैच के दौरान वेलिंग्टन के खिलाड़ी बर्ट वेंस ने कैंटरबरी के खिलाफ मैच में एक ओवर में कुल 77 रन लुटा दिए थे। इस दौरान उन्होंने 22 गेंदें डाली थी। उस ओवर में ली जर्मन ने अकेले 70 रन ठोक दिए थे।
एक ओवर में 7 छक्के ठोकने वाले गायकवाड़ का बड़ा खुलासा
विजय हजारे ट्राफी में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच मैच खेले जा रहे मुकाबले में स्टार ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाल मचा दिया है। इस मैच में गायकवाड़ ने एक ही ओवर में 7 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। लंबे समय से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कमाल मचा रहे गायकवाड़ ने इस मैच में 200 से ज्यादा रन ठोक दिए। लेकिन गायकवाड़ के करियर में एक समय ऐसा भी था, जब उनके बल्ले से बिल्कुल रन नहीं आ रहे थे। उस समय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनके करियर को बचाने में काफी मदद की थी।