Mother Arrested for Murder of Twin Babies : जुड़वां बच्चों की हत्या कर मां ने रची झूठी कहानी, पति ने बच्चों को दफनाया कब्रिस्तान में!

कब्रिस्तान से पुलिस ने निकाली दफनाई गई लाश, पति-पत्नी पहुंचे सलाखों के पीछे!

1815
Mother Arrested for Murder of Twin Babies

Mother Arrested for Murder of Twin Babies : जुड़वां बच्चों की हत्या कर मां ने रची झूठी कहानी, पति ने बच्चों को दफनाया कब्रिस्तान में!

Ratlam : बीते बुधवार को शहर में 2 जुड़वां बच्चों की पानी की टंकी में डुबकर मौत हो जाने के बाद उन्हें पिता द्वारा कब्रिस्तान में ले जाकर दफनाने के मामले का पुलिस ने घटना के 2 दिन बाद ही खुलासा कर दिया मामले में जुड़वां बच्चों की हत्यारी मां ही निकली शुक्रवार को एसपी अमित कुमार ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि बच्चों की मां ने बच्चों को इसलिए पानी की सिन्टेक्स टंकी में डूबोकर मार डाला कि उसकी सास और पति बच्चों को रखने में सहयोग नहीं करते थे और इसी वजह से वह नाराज थी।

IMG 20241122 WA0109

एसपी ने बताया कि मुस्कान ने कबूला कि मंगलवार को हमारे मोहल्ले में एक मौत हो गई थी उस कारण मेरी सास भी आई थी और जब वह जाने लगी थी तो मैंने उन्हें रूकने का कहा था कि बच्चों को मैं अकेली संभाल नहीं सकती हुं आप रुक जाइए फिर भी वह चली गई थी। मैंने कई बार अपने पति से भी कहा कि मुझे बच्चों को संभालने में दिक्कत होती हैं तुम भी मेरा सहयोग नहीं करते हो और आज फिर कहने के बाद भी पति और सास ने मेरी बात नहीं सुनी तब मैं चिढ़ गई और सोचा कि क्यों न बच्चों को खत्म कर दूँ तो समस्या हल हो जाएगी।

फिर मुस्कान ने दोनों बच्चों में से एक बच्चा जो जमीन पर खेल रहा था और दुसरा झुले में था तो पहले उसने एक बच्चे को पानी की भरी हुई सिंटेक्स की टंकी में डालकर डूबो दिया और बाद में दूसरे बच्चे को भी उसी सिंटेक्स की पानी की टंकी में डालकर डूबों दिया और पति को फोन लगाया कि दोनों भाई बहन घर में नहीं हैं सुनकर पति तथा दोस्त बिलाल घर आए उन्होंने बच्चों को ढूँढा।

Also Read: CM Mohan Yadav’s VC: मुख्यमंत्री आज VC के माध्यम से करेंगे कमिश्नर कलेक्टर्स पुलिस कमिश्नर और जिलों के SP सहित प्रमुख अधिकारियों से चर्चा

ढूंढ़ते-ढूंढते उन्होंने पानी की टंकी में बच्चों को देखा और बाहर निकाला और कमरे में रखा और औंधा करके पीठ दबाई उनके मुंह से पानी निकाला परन्तु वह जिन्दा नहीं थे मर गए थे। फिर आमिर ने ऑटो रिक्शा बुलाया तथा दोनों बच्चों को लेकर मेरे ससुराल शैरानीपुरा लेकर चले गए। उन्होंने दोनों बच्चो को वहीं शैरानियों के कब्रिस्तान के पिछे स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया।

IMG 20241122 WA0110

क्या था पूरा मामला!

बुधवार को इरशाद कुरेशी ने शहर के माणकचौक थाने पर पंहुचकर सूचना दी थी कि मेरे मकान की ऊपरी मंजिल पर किराए से रहने वाले किराएदार आमिर कुरेशी व उसकी पत्नि पम्मी उर्फ मुस्कान द्वारा अपने जुड़वां बच्चे हसन व फातिमा उम्र 4 माह के पानी की सिन्टेक्स की टंकी मे मां के हाथ से गिर जाने के पश्चात पानी में डुबने से मृत्यु होने पर बच्चों के पिता आमिर द्वारा बच्चों को पानी की टंकी से निकालकर शैरानीपुरा कब्रिस्तान में दफना दिया है।

सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 20/24 व 21/24 धारा 174 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर जांच में लिया था। मामले में एसपी अमित कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की वास्तविकता के निर्देश माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र गड़रिया एवं एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल को देने पर थाना प्रभारी ने टीम का गठन किया था।

IMG 20241121 WA0048

गठित टीम द्वारा कार्यवाहीं करते हुए साक्षियों एवं आस-पास के रहवासियों के कथन, भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर जांच की गई। मृतक बच्चों के शवों को निकालने हेतु एसडीएम को पत्र भेजकर तहसीलदार रिषभ ठाकुर की उपस्थिति मे गवाहों के समक्ष शैरानीपुरा कब्रिस्तान से जुड़वां बच्चों के शवों को निकालकर मेड़ीकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया गया था। बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण DEATH DUE TO ASPHYXIA AS RESULT OF DROWINING (“डूबने के कारण होने वाली श्वास रुकने (अस्फिक्सिया) के कारण मृत्यु होना।”) पाया गया।

Also Read: Adani Group in Trouble : अडानी ग्रुप को नया झटका, केन्या में 6,215 करोड़ की डील कैंसिल, अमेरिका में केस दर्ज! 

आरोपियों को पकड़ने में एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गड़रिया थाना प्रभारी थाना माणकचौक, महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़, उप-निरीक्षक दीपक डामोर, प्रवीण वास्कले, सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, महिला आरक्षक मीना राठौर, अमित त्यागी, अमीरचन्द, कैलाश परमार, महिला आरक्षक हेमलता पुरोहित, मेघा राणा, रसना, वर्षा कैथवास, संदीप शर्मा, मुकेश गणावा, हरिओम अकोदिया, चन्दर मार्को, विरेन्द्र बारोठ, मुकेश कुमावत की भूमिका रहीं।