Ukraine में फंसे बेटे का वीडियो देख माँ हुई भावुक, देश के प्रधानमंत्री से की अपील, सख्ती दिखाएं मोदी

1389

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

 

बड़वानी- यूक्रेन में खारकीव में फंसे ध्रुव ने वीडियो वायरल कर मदद मांगी है। उसने वीडियो में बताया कि उसके सहित कई छात्र छात्रा खारकीव से करीब 14 किलो मीटर पिसोचिन पैदल चल के आये हैं और वहाँ अभी करीब 800 छात्र छात्रा रुके हैं जिनके वहां से निकलने की अभी तक कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है।

WhatsApp Image 2022 03 04 at 3.31.32 AM

ध्रुव के वीडियो वाइरल के बाद उसकी माँ राखी गुप्ता भावुक होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सख्त होने की गुहार लगा रही है।

राखी ने बताया कि उसके बेटे से 2 घंटे पहले बात हुई जिसमें उसने बताया कि वे मेट्रो तक पहुँच गया था लेकिन उसे व अन्य छात्र छात्राओं को ट्रेन में बैठने नहीं दिया गया।

इतना ही नहीं उनके साथ यूक्रेनी नागरिकों ने मारपीट कर अभद्र व्यवहार भी किया और उन्हें ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया जिसके कारण सभी को पिसोचिन वापस लौटना पड़ा। उनकी घर वापसी अभी सम्भव नहीं लग रही है।

ऐसे में रोते हुए ध्रुव की मां ने एक बार फिर अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी बच्चों को लाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें सख्ती दिखाने की जरूरत है ताकि बच्चों के साथ कोई घटना न हो|

देखिये वीडियो: क्या कह रही है, राखी गुप्ता (छात्र की माँ)-