

Mother Narmada Thoughts Kumbh : 25 अप्रैल को मां नर्मदा विचार कुंभ का आयोजन कुक्षी में, स्टेच्यु ऑफ यूनिटी से कुक्षी तक माँ नर्मदा विकास यात्रा निकलेगी!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी माँ नर्मदा विचार कुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष सरदार पटेल 150वी जन्म जयंती समिति द्वारा कुक्षी मे यह कार्यकम होगा। आयोजन समिति के संरक्षक पर्यावरणविद सचिन दवे समिति अध्यक्ष व जनभागीदारी अध्यक्ष ओमप्रकाश पाटीदार कार्यकम संयोजक महेन्द्र सेप्टा ने प्रेस कांफ्रेन्स में बताया कि गुजरात स्टेच्यु ऑफ यूनिटी से कुक्षी तक माँ नर्मदा विकास यात्रा निकाली जाएगी, यात्रा केवड़िया से प्रारंभ होगी, जो कवाट, छकतला, अलीराजपुर, तालनपुर, से होकर नगर मे शोभायात्रा के रूप मे निकलेगी, जिसमे माँ नर्मदा का कलश रहेगा।
यात्रा कुक्षी शासकीय महाविद्यालय पर संपन्न होगी, जहा 11 बजे लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया जावेगा। प्रतिमा की ऊंचाई 6.30 फीट है, कार्यक्रम मे सरदार पटेल के नाम से 5 क्षेत्र मे सामाजिक परिवर्तन के लिए पुरस्कार भी दिए जावेगे, जो क्रमशः पर्यावरण संरक्षण सामाजिक समरसता, नागरिक अनुशासन, संयुक्त परिवार संचालन, स्वदेशी विषय पर रहेगे। यहा उपस्थिति जन समुदाय को मॉं नर्मदा को प्रदूषण मुक्त के लिये संकल्प भी दिलाया जायेगा।
विदित है कि गत वर्ष यह आयोजन धरमपुरी मे किया गया था, जहा कांतिकारी बिरसामुंडा की प्रतिमा स्थापित की गई थी एवं माँ नर्मदा को प्रदूषण मुक्त के लिए संकल्प दिलाया गया था। कुक्षी में महाविद्यालय का नाम सरदार पटेल के नाम से किया गया था, नर्मदा शुध्दिकरण के लिए अभियान 2013 में ही माँ नर्मदा अध्यन यात्रा के माध्यम से प्रारंभ किया गया था, जो मां नर्मदा के उदग्म अमरकंटक से लेकर नर्मदा के संगम भरूच तक अनव्रत चल रहा है, जिसके परिणाम भी आ रहे है। दवे ने बताया कि इस यात्रा के संयोजक धवल अरोरा एवं यात्रा के सह संयोजक नितिष राजपुरोहित रहेगे।