समाज सेवा क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य करने वाली मातृ-शक्तियों को किया सम्मानित!

13 मई को शत-प्रतिशत मतदान के लिये शपथ ली गई!

395

समाज सेवा क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य करने वाली मातृ-शक्तियों को किया सम्मानित!

Ratlam : सृष्टि समाज सेवा समिति द्वारा संस्‍था के स्‍थापना दिवस अवसर पर नारी शक्ति सम्‍मान कार्यक्रम का आयोजन शहर के डोंगरे नगर स्थित तेजेश्वर शिव मंदिर पर किया गया। कार्यक्रम में शतप्रतिशत मतदान की शपथ सभी उपस्थित महिलाओं को दिलाई गई। जहां महिलाओं ने संकल्‍प लिया कि वे स्‍वयं तो मतदान करेगी ही अपने अडोस-पडोस के सभी मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करेगी।

कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि राष्‍ट्रपति सम्‍मान से सम्‍मानित श्रीमति सीमा अग्निहोत्री, विशेष अतिथि मप्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, ज्‍योतिषाचार्य संजय शिवशंकर दवे, समाजसेवी अनिल गौतम रहें, कार्यक्रम की अध्‍यक्षता परिषद के विकासखण्‍ड समन्‍वयक शैलेन्‍द्र सिंह सोलंकी द्वारा कि गई।

IMG 20240506 WA0059

इस अवसर पर श्रीमति सीमा अग्निहोत्री ने कहा कि महिलाएं संस्‍कार, शिक्षा, संस्‍कृति की वाहक हैं, महिलाएं ही अपने बच्‍चे को संस्‍कारवान बनाती हैं व अपनी संस्‍कृति की जानकारी देकर उन्‍हे शिक्षित भी बनाती हैं जिससें युवा पीढी समृद्वशाली बनती है आज ऐसी ही महिलाओं को नारी सम्‍मान द्वारा सम्‍मानित किया गया हैं। जिन्होंने अपने हुनर से समाज को नई दशा और दिशा दी हैं।

जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने कहा कि समाजसेवा क्षेत्र में महिलाएं अपने कार्यों से नवाचार कर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं उन नारी शक्तियों का सृष्टि समाज सेवा समिति द्वारा सम्मान किया जा रहा हैं जो वास्तव में सराहनीय हैं।

IMG 20240506 WA0056

अन्‍य अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि छोटे-छोटे कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा हैं और वह भी विशेष कर नारी-शक्ति द्वारा समाज सेवा में अग्रणी कार्य कर रहीं महिलाओं का समय-समय पर सम्मान जनजागृति लाने का कार्य कर रही हैं, ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं में आत्मशक्ति का आभास होता है एवं अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिलती हैं, संस्था द्वारा जिनका सम्मान किया जा रहा है वास्तविकता में सम्मान की हकदार हैं।

इस अवसर पर सृष्टि समाज सेवा समिति अध्यक्ष सतीश टाक, सदस्य साक्षी मेहता, दिव्या श्रीवास्तव, काजल टाक, यामिनी राजावत, राजलक्ष्मी देवड़ा, दीप्ति राठौर सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरीकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन पंकज टाक एवं आभार कोषाध्यक्ष तनिष्का शर्मा ने माना।