नाबालिग बेटी की तलाश में दंडवत करते हुए SP ऑफिस पहुंची मां

323

नाबालिग बेटी की तलाश में दंडवत करते हुए SP ऑफिस पहुंची मां

पुलिस पर गंभीर आरोप, 4 माह से नाबालिग बेटी नहीं मिली, आरोपी खुलेआम घूम रहे!

छतरपुर। छतरपुर जिले में भगवां थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा की रहने वाली सीता गर्ग मंगलवार को दंडवत करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने वहां आवेदन सौंपकर अपनी नाबालिग बेटी की तलाश कराने की गुहार लगाई।

WhatsApp Image 2025 11 11 at 20.25.14

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बेटी की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है।

WhatsApp Image 2025 11 11 at 20.25.14 1

सीता गर्ग ने अपने आवेदन में बताया कि आरोपी उपेन्द्र उर्फ छोटू पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, देवीप्रसाद पाण्डेय और विध्या पाण्डेय सभी निवासी ग्राम धरमपुरा उनकी लगभग 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं।

आवेदिका ने बताया कि उनकी बेटी पिछले चार-पांच महीनों से अपने ननिहाल ग्राम बिजावर में रह रही थी, वहीं से आरोपीगण उसे अपने साथ ले गए। इस संबंध में उन्होंने बिजावर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने न तो आरोपियों पर कोई कार्रवाई की और न ही उनकी बेटी को अब तक मुक्त कराया।

सीता गर्ग ने बताया कि उनकी बेटी ने आरोपियों के चंगुल में रहते हुए फोन पर उनसे बात की थी, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है। उन्होंने आशंका जताई है कि यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो आरोपी उनकी बेटी की हत्या भी कर सकते हैं। आवेदिका ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपीगण के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उनकी नाबालिग बेटी को जल्द से जल्द उनके कब्जे से मुक्त कराया जाए।