दर्दनाक सड़क हादसे में माँ बेटे की मौत, ट्रक के पहिये में दबने से दोनों की मौके पर ही हुई मौत

591

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन जिले के गोगांवा थाने मुहम्मदपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में माँ और बेटे की मौत हो गई। बाइक और ट्रक की भिड़ंत में ट्रक के अगले पहिये में दबने से माँ औऱ बेटे की मौके पर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ट्रक ने बाइक को टक्कर मारने के दौरान दुखद हादसा हुआ। मृतक पुत्र  28 वर्षीय बहादुर सिंह पिता तेरसिंग और माँ 45 वर्षीय कोयड़ी बाई दोनों निवासी दसनावल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

गोगावां थाना प्रभारी महेश सुनेया ने बताया कि ट्रक को जप्त कर लिया है। फिलहाल मौके से ट्रक चालक फरार हो गया है। ट्रक के पहिये में आने से माँ बेटे की मौत हुई है।