Mother’s Day: बच्चे ने लिखा माँ पर निबंध , माँ ने पढ़ा ,फिर क्या हुआ ?

636

Mother’s Day: बच्चे ने लिखा माँ पर निबंध , माँ ने पढ़ा ,फिर क्या हुआ ?

एक मजेदार वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक बच्चे ने मदर्स डेपर माँ पर निबन्ध लिखा और माँ ने जब पढ़ा तो —आप भी सुनिए निबंध। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो लोगों को कभी बोर नहीं होने देता। यहां हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट होता ही रहता है और फिर उन्हीं सभी पोस्ट में से कुछ जो वाकई में यूनिक होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं।अपनी मां के लिए ऐसा निबंध आज तक किसी ने नहीं लिखा होगा, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

वायरल वीडियो में क्या क्या है ख़ास –

वीडियो में नजर आता है कि बच्चा स्कूल से आता है और अपनी मां को बताता है कि उसके एक टीचर ने मदर्स डे पर निबंध लिखवाया। इसके बाद उसकी मां खुश होकर पढ़ने लगती है कि उसने क्या लिखा है। उसने निबंध में लिखा था, ‘मेरी मां जैसी कोई नहीं। सभी के मां तो इंसान होती है, मेरी मां के कई रूप हैं। पापा कहते हैं, वो तो नागिन है। नानी कहती हैं कि मेरी बेटी तो गाय है। नानाजी कहते हैं, बिल्ली जैसी किसी की सगी नहीं है। दादी कहती है, तोते जैसी पटर-पटर जुबान चलाती है पर मुझे मेरी मां शेरनी लगती है। फोन चलाने पर मुझे डाटने वाली मेरी मां खुद घंटो फेसबुक और व्हाट्सएप चलाती है।’ इसके अलावा भी उसने बहुत कुछ लिखा जो आप वीडियो में खुद सुनें।

 वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मदर्स डे पर मां पे ऐसा निबंध आज तक किसी ने नहीं लिखा होगा।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 17 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अरे वाह क्या बात है। दूसरे यूजर ने लिखा- बेचारा सच्चा बच्चा है.

A Mother is a Mother: बेहोश बच्चे को मुंह में दबाए क्लिनिक पहुंची फिमेल डॉग, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला यह 

प्रतिक्रिया : “तुम कौन हो? तुम्हारा धर्म क्या है?”और मार दिया इंसानियत को !