देश की रक्षा के लिए जान न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों की माताओं का हुआ सम्मान

1311

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

आजादी के अमृत महोत्सव पर्व की पूर्व संध्या पर शहर की वीर क्षत्राणी शक्ति टीम द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में राजपूत समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली क्षत्राणियों एवं सेना में पदस्थ जवानों एवं देश के लिए शहीद होने वाले वीरों की माताओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ समाज के इष्टदेव के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए द्वीप प्रज्जविलत कर किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज सेवी तृप्ति सिंह सकरारी ,नवनियुक्त जनपद सदस्य मंगला कुंवर देवड़ा ,पार्षद धीरज कुंवर,मनीषा विजय सिंह चौहान,अंजना राणा अधिवक्ता, पूर्णिमा कुंवर पंवार तथा शहिद धर्मेंद्र सिंह की माता टमाकुंवर रही।
अतिथियों का अभिनन्दन शाल श्रीफल और सम्मान पत्र भेंटकर किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने फैंसी ड्रेस,तलवारबाजी, देशभक्ति गीत के गीतों एवं पारंपरिक नृत्य कर प्रस्तुति दी।

WhatsApp Image 2022 08 15 at 10.37.48 PM

समाज की क्षत्राणियों ने तलवार बाजी का हुनर दिखाया।अतिथि तृप्ति सिंह ने कहा कि समाज मे बदलाव लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए और माताओं को अपने बच्चों को स्वावलंबी बनाने में रुचि रखना चाहिए।जिससे उनमें देशभक्ति की भावना उत्पन्न हो।

समाज में ऐसे महिला समूहों की आवश्यकता हैं,जो 36 कौम को एक साथ लेकर चले।
कार्यक्रम में वीर क्षत्राणी शक्ति के बारे में जानकारी दी गई कि यह राजपूत महिलाओं का समूह हैं। जो जरूरतमंद लोगो की सहायता कर रहा हैं चाहें वो विधि, चिकित्सा,पर्यावरण या किसी भी क्षेत्र में हो हर वर्ग,जाती के व्यक्ति को मदद करने को तत्पर हैं,और हमेशा समाजसेवा हेतु आगे रहेगा।

समाज के सभी प्रतिभावान बच्चों का कार्यक्रम में सम्मान किया गया।कार्यक्रम का आभार वीर क्षत्राणी शक्ति के पदाधिकारी ने माना।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजपूत समाज की मातृशक्ति बालिकाएं और बच्चे उपस्थित थे।

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।