Police ITI भोपाल और ITM University के बीच हुआ MOU, बच्चों के लिए 6 नए Job Oriented Course होंगे शुरू

853

भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस परिवार के बच्चों को जॉब ओरिएन्टे‍ड कोर्स कराने के लिए आज पुलिस आईटीआई भोपाल और आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य एमओयू हुआ। विशेष पु‍लिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अरूणा मोहन राव तथा यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री एस.एस.भाकर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

आईटीएम यूनिवर्सिटी के सहयोग से पुलिस परिवार के बच्चों के लिए छ:-छ: माह के जॉब ओरिएन्टेवड प्रशिक्षण जैसे फैशन डिजाइनिंग, कम्यू‍निकेशन स्किल, डिजीटल फोटोग्राफी, बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेसजेस्, डिजीटल कम्यू‍निकेशन तथा जर्नलिज्म तथा मॉस कम्यू्निकेशन के प्रारंभ किए गए हैं। इन सभी के लिए निर्धारित स्थाक 30-30 रहेंगे।

 

प्राचार्य/ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस आईटीआई भोपाल श्रीमती सुमन गुर्जर ने बताया कि परंपरागत कोर्स के अलावा ये नए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पुलिस परिवार के बच्चों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहायक होंगे। प्रवेश प्रक्रिया पूर्व की तरह ही होगी। उन्होंने बताया कि आईटीआई परिसर में छात्र/छात्राओं के हॉस्टरल, लायब्रेरी, प्लेग्राउंड, जिम, हॉस्पिटल/ओपीडी, मेस तथा शासन नियमानुसार स्कॉगलरशिप की सुविधा भी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया के दौरान 160 उपलब्ध सीटों के विरूद्ध 997 अभ्यार्थियों ने इस संस्थान के लिए च्वाइस फीलिंग की थी।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) श्री मलय जैन, यूनिवर्सिटी के श्री देवेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित थे।