फ़िल्म इमरजेंसी का टीज़र रिलीज़

कंगना का लुक कर देगा हैरान

774

कीर्ति कापसे की ख़ास रिपोर्ट

हाल ही में बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस को आपने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री ‘इंदिरा गांधी’ का रोल निभाते हुए बड़े और छोटे परदे पर देखा होगा, लेकिन अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार निभा रहीं कंगना राणावत ने इंदिरा गांधी के किरदार को जिस तरह से अपनाया है, उसकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है ।वह फ़िल्म धाकड़ के बाद एक बार फिर पावरफुल किरदार में नजर आएंगी, जिसकी एक झलक आप उनके इस फर्स्ट लुक के साथ-साथ 1 मिनट 21 सेकंड के टीजर में भी देख सकते हैं।जो उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर रील शेयर की है उसने वे पूजा करती भी नज़र आ रही है और पास ही फ़िल्म की पोस्टर कॉपी भी नज़र आ रही है ।

WhatsApp Image 2022 07 14 at 5.38.58 PM 1

कंगना राणावत का 1 मिनट 21 सेकंड का यह टीजर बहुत ही दमदार है। इस फर्स्ट पोस्टर में तो कंगना का जबरदस्त लुक फैंस को देखने को मिल ही रहा है, लेकिन इसी के साथ टीजर में कंगना रनोट ने महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बॉडी लैंग्वेज से लेकर उनके हावभाव और साथ ही स्टाइल को जिस तरह से पकड़ा है, वह देख आप भी बिल्कुल हैरान रह जाएंगे। कंगना रनोट की ‘इमरजेंसी’ में उनकी एक झलक देख आपको यकीन ही नहीं होगा कि वह कंगना राणावत ही हैं। उन्होंने टीजर में एक दमदार ‘सर’ का डायलॉग भी बोला है, जो इस छोटे से टीजर को और भी पावरफुल बना देता है। अपनी फिल्म के फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कंगना रानावत ने कैप्शन में लिखा, ‘आपके सामने प्रेजेंट है पहला टीजर जिन्हें ‘सर’ कहा जाता था।

WhatsApp Image 2022 07 14 at 5.38.57 PM

अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के टीजर से पहले कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया था जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री बनीं कंगना रनोट का लुक बहुत ही शानदार है। इस पोस्टर में कंगना रनोट हाथ में चश्मा पकड़े किन्हीं गहरे विचारों में डूबी हुई नजर आ रही हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, ‘इमरजेंसी का पहला लुक आपके सामने पेश है। दुनिया की सबसे विवादित और शक्तिशाली महिलाओं में से एक का किरदार निभा रही हूं’।