इंदौर से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट
Indore : मिलों में गणेशजी की झांकी बनाने वाले कलाकार प्रवीण हरगांवकर ने अपने बेटे की शादी के लिए ऐसा कुछ किया कि बाराती चमत्कृत हो गए। उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन करके तपती धूप में बारातियों के लिए की चलित टेन्ट की व्यवस्था कर दी। उन्होंने इसमें कूलर भी लगा दिए। ये अपने आप में अनूठा प्रयोग था।
शादी में मेहमानों को बुलाया जाता है, तो उनके आदर-सत्कार के लिए सारी व्यवस्थाएं की जाती है। लेकिन, भरी गर्मी में जब बारात निकलती है तो छांव की व्यवस्था नहीं हो पाती।
ऐसा ही कुछ सोचकर झांकी कलाकार प्रवीण हरगांवकर ने अपने बेटे विनय हरगांवकर की बारात में चलित टेन्ट लगाकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया। 40 डिग्री तापमान में दूल्हे और बारातियों को तेज धूप से बचाने के लिए उन्होंने चलित टेंट में अपने बेटे की बारात निकाली।
राजकुमार मिल की झांकी बनाने वाले कलाकार प्रवीण हरगांवकर ने बेटे की बारात को भी यादगार बना दिया। दोपहर 12 बजे जब तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस था, बारात को चलित टेंट के नीचे निकाला। बारात कैट रोड स्थित गार्डन से निकली। चार पोल और उसके ऊपर कपड़े की छत के नीचे महिला, पुरुष, बच्चे नाच रहे थे।
बारातियों को ठंडी हवा देने के लिए एक कूलर भी साथ-साथ चल रहा था। उन्होंने दो दिन में की तैयारी, 50 के करीब बाराती चलित टेंट के नीचे आसानी से आ गए। राजकुमार मिल को प्रवीण के सहयोग से चार बार झांकी का पहला पुरस्कार मिल चुका है।
झांकी में मोगली और जंगल दिखाने का आइडिया भी उनका ही था। बकौल प्रवीण बारात से दो दिन पहले ही मोबाइल टेंट बना लिया था। झांकियों का कारवां जिस तरह निकलता है, उसे ध्यान में रखकर ही बारात को कवर्ड शेड में निकालने का सोचा। दो दिन में इसे तैयार कर लिया। इस टेंट के नीचे करीब 50 लोग आसानी से आ गए। बारातियों ने तो खूब प्रशंसा की ही देखने वाले भी रुककर इस नजारे को देखते रहे।