Moving Unique Tableau :देखिये अधिक मास में सोशल मीडिया पर वायरल नारायण की पैदल चलित अनूठी झांकी

720

Moving Unique Tableau :देखिये अधिक मास में सोशल मीडिया पर वायरल नारायण की पैदल चलित अनूठी झांकी

नारायण शब्द परमेश्वर का वाच्य शब्द है जिसका अर्थ जन्म न लेकर जल पर प्रकट होने वाला भगवान नारायण कहलाता है।भगवान विष्णु को ‘नारायण’ और ‘हरि’ भी कहते हैं. आइए जानते हैं भगवान विष्णु को इन नामों से क्यों बुलाया जाता है.पुराणों में भगवान विष्णु के दो रूप बताए गए हैं. एक रूप में तो उन्हें बहुत शांत, प्रसन्न और कोमल बताया गया है और दूसरे रूप में प्रभु को बहुत भयानक बताय बताया गया है. जहां श्रीहरि काल स्वरूप शेषनाग पर आरामदायक मुद्रा में बैठे हैं. लेकिन प्रभु का रूप कोई भी हो, उनका ह्रदय तो कोमल है और तभी तो उन्हें और तभी तो उन्हें कमलाकांत और भक्तवत्सल कहा जाता है.सोशल मीडिया पर एक विडिओ पोस्ट हुआ है जिसमें दक्षिण भारत की कोई पारम्परिक झांकी दिखाई दे रही है ,यह कोई व्यक्ति स्वयम लेकर चलता है ,  विडिओ मे नारायण का एक गीत बज रहा है .आप भी देखिये यह सुन्दर प्रस्तुति .

Today’s Thought: कष्ट मिलने पर कभी भी धैर्य नहीं खोना चाहिए.