MP कैडर के आईपीएस मंदसौर निवासी श्री नारंग IB स्पेशल डायरेक्टर होंगे 

मंदसौर जिले में हर्ष

893

MP कैडर के आईपीएस मंदसौर निवासी श्री नारंग IB स्पेशल डायरेक्टर होंगे 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर । केंद्रीय गृह मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रैनिंग द्वारा जारी आदेश में 11 वरिष्ठ आई पी एस अधिकारियों की पदस्थापना की गई है

इसमें मंदसौर निवासी ओर स्कूली छात्र रहे मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी श्री मनमीत सिंह नारंग को इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB)

स्पेशल डायरेक्टर बनाया गया है ।

1994 बैच के आइपीएस अधिकारी श्री नारंग वर्तमान में आई बी शाखा में पदस्थ हैं। अब आगामी दो वर्षों के लिए श्री नारंग को इंटेलीजेंस ब्यूरो में स्पेशल डायरेक्टर बनाया गया है ।

उल्लेखनीय है कि श्री नारंग मध्यप्रदेश एवं केंद्र में विभिन्न पदों पर सेवाएं प्रदान कर चुके हैं । राज्यपाल के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी भी रहे हैं । आपके पिता श्री बलजीत सिंह नारंग मंदसौर जिले के प्रतिष्ठित उद्योगपति हैं और गुरु सिंध सभा, लायंस क्लब सहित अन्य सामाजिक संगठन से जुड़े हुए हैं ।

मंदसौर जिले से केंद्रीय गृह मंत्रालय में आई बी स्पेशल डायरेक्टर पद पर आसीन होने वाले पहले आईपीएस अधिकारी श्री नारंग की विशिष्ट उपलब्धि पर विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी महानुभावों एवं संस्थाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं ।

पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला , पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, सांसद सुधीर गुप्ता राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर विधायक हरदीपसिंह दंग विधायक विपिन जैन पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल पूर्व आई जी पुलिस अशोक कुमार सोनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, सीनियर फिजिशियन डॉ एस एम पामेचा डॉ विजय शंकर मिश्र

जनपरिषद मंदसौर चैप्टर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल , प्रेस क्लब संरक्षक ब्रजेश जोशी, वरिष्ठ समाजसेवी गुरुचरण बग्गा , हरजीत सिंह नारंग, ताराचंद जैसवानी , पूर्व न्यायाधीश आर एस चुंडावत, सी ऐ विकास भंडारी , लायंस क्लब अध्यक्ष रत्नेश कुदार, त्रिलोचन सिंह नारंग, डॉ विक्रांत भावसार डॉ देवेंद्र पुराणिक पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनमीत सिंह टुटेजा जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश दीक्षित जिला अध्यक्ष कांग्रेस महेंद्र सिंह गुर्जर, कृषि वैज्ञानिक नरेंद्र सिंह सिपानी रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मेहता जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराज सिंह राणा युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष चरण सिंह राजपाल इकबाल सिंह नारंग इंदौर पूर्व डी एस पी इंदौर सुनील कुमार बिरथरे इंटक उपाध्यक्ष विक्रम विद्यार्थी सहित कई अन्य क्षेत्रों के वरिष्ठ जनों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है