MP: 43 लाख पेंशनरों का समग्र पोर्टल् पर आधार EKYC नहीं

453

MP: 43 लाख पेंशनरों का समग्र पोर्टल् पर आधार EKYC नहीं

भोपाल: प्रदेश के सभी पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार EKYC कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बावजूद अभी तक 43 लाख 22 हजार पेंशनरों का आधार EKYC नहीं हो पाया है।

सामाजिक न्याय विभाग के आयुक्त ने सभी कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को यह काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है

प्रदेश में 55 लाख 77 हजार पेंशन हितग्राही है। इनमें से अभी तक केवल 12 लाख 54 हजार पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार EKYC हो चुका है। अभी भी 43 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार EKYC किया जाना शेष है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समग्र पोर्टल पर हितग्राहियों का EKYC करने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए है।

सामाजिक न्याय विभाग के आयुक्त ई रमेश कुमार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निवास रत सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था, निराश्रित, परित्यक्ता, कल्याणी पेंशन, परित्यक्ताओं को दी जाने वाली पेंशन के लिए अब आधार के साथ उनके बैंक खाते का ब्यौरा और अन्य ब्यौरा जोड़ा जाना अनिवार्य कर दिया है।
आयुक्त ने सभी कलेक्टर और सीईओ को कहा है कि इसके लिए वे ग्राम पंचायत सचिव एवं नगरीय निकायों के वार्ड प्रभारितयों के साथ आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का सहयोग लेने के निर्देश जारी करे। समीक्षा हेतु रिपोर्ट एमपीएसईडीसी द्वारा समग्र पोर्टल पर उपलब्ध कराने के निर्देश भी उन्होंने दिए है।यदि समय सीमा के भीतर आधार से खातों को लिंक नहीं किया जाता है और ईकेवायसी नहीं किया जाता है तो भविष्य में पेंशन वितरण रोका जा सकता है। पेंशन वितरण में फर्जीवाड़ा रोकने और मृतकों के नाम पर पेंशन जारी होंने की कार्यवाहियों को रोकने के लिए यह कवायद की जा रही है।aa