कालीचरण की गिरफ्तारी पर MP और छत्तीसगढ़ सरकार आमने-सामने, गृह मंत्री मिश्रा ने कहा- यह इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन

587

 

भोपाल: खजुराहो में आज सुबह विवादास्पद संत कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की पुलिस आमने-सामने हो गई है।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जताई है। छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके पर आपत्ति जताते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इंटर स्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने संघीय मर्यादाओं का उल्लंघन किया है ।संघीय मर्यादा इसकी इजाजत नहीं देती। छत्तीसगढ़ सरकार को मध्यप्रदेश सरकार को सूचना देनी चाहिए थी।

गृह मंत्री ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को छत्तीसगढ़ डीजीपी से बात करने के दिए दिए हैं कि वे अपनी आपत्ति दर्ज कराएं और उनसे स्पष्टीकरण भी लें।

*देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री मध्य प्रदेश*